पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग का 8वां सीजन खेला जा रहा है। जिसमें रोज एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही रोमांचक मुकाबला 23 फरवरी को पेशावर जलमी और इस्लामाबाद यूनाइटेडके बीच खेला गया। जिसमें इस्लामाबाद बाद की टीम ने बड़ी ही आसानी से जीत दर्ज की।
मैच में पेशावर जलमी के कप्तान बाबर आजम से जुड़ा एक अजीबो गरीब वाकया भी देखने को मिला। बीच पिच से ही बाबर बल्ला लेके बॉलर को मारने दौड़ पड़े। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
23 फरवरी को कराची के नैशनल स्टेडियम में PSL की दो बेहतरीन टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस्लामाबाद यूनाइटे के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर की शुरुआत शानदार रही पहले विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर मोहम्मद हारिस ने 7 ओवरों में 76 रन जोड़े।
पेशावर की पर से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने 75 रनों की पारी खेली। इसी बीच मैदान में एक अजीबो गरीब वाकया देखने को मिला।
इस्लामाबाद की ओर से हसन अली गेंदबाजी कर रहे थे स्ट्राइक पर थे बाबर आजम को हसन ने सीधी तेज गेंद फेंकी बाबर ने उसे एक रन के लिए खेल दिया।
लेकिन जब बाबर रन लेने के लिए दौड़े तो वो हवा में बल्ला लहराके हसन की ओर आने लगे। इसी बीच हसन बाबर से बचने के लिए भागते हुए दिखाई दिए।
पूरे वाकये का वीडियो कैमरा में कैद हो गया है। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पेशावर जलमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के नाबाद 75 रनों की बदौलत इस्लामाबाद को 159 रनों का टारगेट दिया। टारगेट चेस करने उतरी इस्लामाबाद की शुरुआत धमाकेदार हुई।
सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दी।
गुरबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साउथ अफ्रीका के रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने भी शानदार बलेबजी करते हुए 42 रन बनाए।
5वें नंबर बल्लेबाजी करने आए आसिफ अली ने 13 गेंदों में एक चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 29 रन बनाके टीम को 14.5 ओवरों में ही जीत दिला दी।
