दोस्तों आप लोग तो जानते ही है की प्यार अँधा होता है जब इंसान को एक बार इश्क़ हो जाता है तो इसको दुनिया की कोई खबर नहीं होती ही उसको बस प्यार ही दिखाई देता है चाहहए वो सात समुन्दर पर क्योँ न हो वो हर मुमकिन कोशिश करता है अपना प्यार पाने के लिए आपने तो प्यार के बहुत से किस्से सुने होंगे.
लकिन आज जो हम बताने जा रहे वो एक दम अलग किस्सा है ये प्यार एक किन्नर और इंसान के बीच का है इन दोनों ने शादी भी कर ली अब अपने बच्चे की प्लांनिग कर रहे है .
असल में बात ये ही की एक लड़के ने एक किन्नर से डेढ़ साल तक प्यार किया फिर उसके बाद उससे शादी भी कर ली जबकि इस शादी में किन्नर के परिवार में से उसके बहन और जीजा शामिल हुए.
वही दूसरी तरफ लड़के की तरफ से उसके परिवार के लोग शामिल हुए ये शादी काफी चर्चा में चल रही क्योँकि इस शादी को सुनकर लोग बहुत हैरान है.
इस जोड़ी की खूब चर्चा चल रही है लड़के का नाम शिव कुमार वर्मा है और दुल्हन का नाम किन्नर अंजलि है इन दोनों की मुलाक़ात एक मेले में हुई थी.
जिसके बाद इन दोनों के बीच बात चीत शुरू हुई थी इसके बाद इन दोनों के बीच कब प्यार हो गया इन दोनों को ही नहीं पता चला ये दोनों 6 महीने दोस्त रहे लेकिन इसके बाद ये दोनों रिलेशनशिप में आ गए.
जिसके बाद 1.5 साल तक रिलेशनशिप पर रहे है फिर इन दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया शिव कुमार जब इस बात को घर वालो को जब बताया तब घर वालो ने शादी के लिए मना कर दिए लेकिन प्यार के आगे सबको झुकना पड़ा.
इन दोनों ने शादी हिन्दू रीती रिवाज़ो के अनुसार शादी किया है इनकी दोनो की शादी अयोध्या के तपोस्थली भरतकुंड नामक मंदिर में हुई है.
शादी के बाद इन दोनों ने ये फैसला किया है की वो शादी के बाद बच्चे को गोद लेंगे ताकि किसी बेसहारा का सहारा बन जाये
