दुनिया का सबसे बड़ा खेल इवेंट अंतर्राष्ट्रीय फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) का आयोजन इस साल खाड़ी देश कतर में होने जा रहा है,जिसके लिये वहां की सरकार ने तैयारियाँ पूरी कर ली है,कतर में भीएशं गर्मी से बचाने के लिये स्टेडियम में एयर कंडीशन सिस्टम लगाये गये है,ताकि खिलाड़ियों और दर्शको के जोश में कोई कमी न आये,फिलहाल दुनिया भर के फुटबाल प्रेमी इस समय कतर में जमा हो रहे हैं जिनमें एक बड़ी संख्या मुस्लिमों की है।
इसी बीच खबर सऊदी अरब से आरही है जहाँ पर सऊदी सरकार ने फीफा वर्ल्ड कप देखने आये दर्शकों के लिये बड़ा एलान करते हुवे उन्हें वीज़ा फ़्री उमरा (Visa Free Umrah Package) कराने का एलान किया है,सऊदी विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry of Kingdom Saudi Arabia) की तरफ से जारी किये गये एक बयान में कहा गया है कि दुनिया के किसी भी देश से अगर कोई मुस्लिम नागरिक फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिये कतर आता है तो उसे बिना वीज़ा के सऊदी अरब में आने और उमरा करने की विशेष इजाज़त दी गई है।
गौर तलब रहे कि दुनिया भर में मुस्लिम जनसंख्या के अनुसार ईसाई समुदाय के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि 60 से भी अधिक देशो में मुस्लिम जनसंख्या बहुमत में है,(Second Most population in the world is Muslims)और इन देशों में फुटबाल काफी लोकप्रिय है ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फीफा वर्ल्ड कप के दौरान सऊदी में उमरा करने वालों की संख्या बहुत ज़्यादा बढ़ जायेगी,क्युंकि दुनिया भर में फैले हुवे मुसलमानो के दिल में यह ख्वाहिश होती है कि वो जीवन भर में कम से कम एक बार पवित्र शहर मक्का और मदीना (Macca And Madinah two Holy cities in Kingdom Saudi Arabia) का सफर करें।