यूपी (UP) के पीलीभीत में खाने में बाल निकलने पर एक पति हैवान बन गया. उसने पत्नी के साथ बर्ब’रता की हदें पार दीं. हैरानी वाली बात ये है कि उसकी इस घिनौनी हरकत में परिवार के लोगों ने भी साथ दिया. महिला ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
इतनी सी बात पर वो हैवान बन गया
घटना थाना गजरौला क्षेत्र की है. यहां एक गांव निवासी 30 वर्षीय महिला का कहना है कि उसका पति खाना खा रहा था. तभी खाने में बाल निकल आया. इतनी सी बात पर वो हैवान बन गया.
मुंह में कपड़ा ठूंसकर संबंध बनाने की कोशिश की
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया, “खाने में बाल निकलने पर पति ने उसको गालियां दी. इतना ही नहीं मेरे हांथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद उसने संबंध बनाने की कोशिश की. विरोध करने पर उसने गंजा कर दिया”.
पति हैवानियत कर रहा था, सभी तमाशा देख रहे थे
महिला ने आगे बताया कि पति हैवानियत कर रहा था और देवर व सास उसे उकसाते हुए मदद कर रही थी. सभी खड़े होकर तमाशा देख रहे थे. इस घटना के बारे में मायकेवालों को फोन करके सूचना दी. इस पर वो पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट करने की कोशिश की गई.
लड़के को छोड़कर यहां से भाग जाओ
महिला का ये भी कहना है कि पति दहेज की मागं करता है. न देने पर कहता है कि लड़के को छोड़कर यहां से भाग जाओ. इस मामले में महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके पति, देवर और सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पति को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं, महिला अपने मायके चली गई है.