फ़िल्मी सितारों की ज़िंदगी के बारे में सभी जानना चाहते हैं ख़ासकर उनके फ़ैन्स। यूँ तो इन दिनों फ़िल्मी सितारे अपनी ज़िंदगी की बातें फ़ैन्स के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के ज़रिए बाँटते रहते हैं लेकिन फिर भी कई ऐसी बातें होती हैं जो उन तक ही रहती हैं ऐसी ही एक बात आज हम आपको बताने वाले हैं। कैटरीना कैफ़ एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिनके लाखों दीवाने हैं।
उनकी हर मुस्कान पर अपना दिल लुटाते हैं उनके फ़ैन्स, ऐसे में हम आपको मिलवाना चाहते हैं एक ऐसे इंसान से जिन पर कैटरीना लुटाती हैं अपना दिल क्योंकि वो मानती हैं इन्हें अपना भाई। यही नहीं कैटरीना हर रक्षाबंधन पर इन्हें बाँधती हैं राखी। आपको जानकार है’रानी हुई न, पर ये एकदम सच्ची बात है. जी हाँ..कैटरीना जिन्हें अपना भाई मानती हैं वो कोई और नहीं बल्कि हैं अर्जुन कपूर।
अर्जुन कपूर और कैटरीना एक-दूसरे को भाई-बहन मानते हैं और कैटरीना अर्जुन को हर रक्षाबंधन पर राखी बाँधती हैं। कैटरीना विदेश से यहाँ आयी हैं और उनकी सिर्फ़ बहनें हैं कोई भाई नहीं है ऐसे में कैटरीना ने अर्जुन में भाई ढूँढ लिया है। अर्जुन अक्सर कैटरीना की सोशल मीडिया पोस्ट्स में कमेंट्स करते रहते हैं बिलकुल वैसी ही कमेंट्स जैसी एक भाई अपनी बहन को छेड़ने के लिए करता है। कैटरीना और सलमान की दोस्ती के बारे में तो सभी जानते हैं। साथ ही मलाइका के साथ रिश्ते की वजह से अर्जुन का सलमान और उनकी फ़ैमिली के साथ ख़ास अच्छा सम्बंध नहीं है लेकिन कैटरीना और अर्जुन का ये प्यारा रिश्ता बना हुआ है।