फिल्मी दुनिया में सलमान खान (Salman Khan) की शादी हमेशा से एक बड़ा टॉपिक रहा है. सलमान का अपनी एक्ट्रेसेज के साथ कई बार अफेयर चला लेकिन कोई भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका. सलमान और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का जब लव अफेयर सामने आया था तो भाई के फैंस को लग रहा था कि वे अब सैटल हो जाएंगे।
लेकिन इस रिश्ते में अचानक से दूरियां आ गईं. बताया जाता है कि सिर्फ एक मैसेज के कारण यह रिश्ता बिगड़ा था.कैटरीना कैफ ने मॉडलिंग से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2003 में उन्होंने फिल्मी दुनिया में ‘बूम’ के जरिए कदम रखा था.
फिल्म के बाद उन्हें इतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद साल 2005 में कैटरीना ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ की. ये फिल्म कैटरीना के कॅरियर के लिए बेहतर साबित हुई और यहीं से उन्होंने सलमान के दिल में भी जगह बना ली.
कैटरीना के कॅरियर को सैटल करने में सलमान का बहुत बड़ा हाथ कहा जा सकता है. सलमान ने कैटरीना के प्यार में उनके लिए सबकुछ किया. कैटरीना को कई बेहतर प्रोजेक्ट्स में का हिस्सा बनाने में सलमान का हाथ रहा. कैटरीना और सलमान के प्यार के चर्चे हर जगह थे।
और एक वक्त ऐसा भी था जब सभी को लगने लगा था कि दोनों शादी करने वाले हैं. लेकिन कैटरीना को सलमान के स्वभाव से परेशानी होने लगी थी.
सलमान को लेकर परेशान कैटरीना बीच में सिद्धार्थ माल्या के साथ दिखाई देने लगी थीं लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंब नहीं चला. इसके बाद ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के दौरान जब वे रणबीर कपूर के सम्पर्क में आई तो उनसे उनका दिल जुड़ गया.
खबरों की मानें तो ऊटी में जब वे फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब ही उन्होंने सलमान को एक मैसेज किया कि वे अब उनके साथ रिश्ता आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं लेकिन फ्रेंड बनी रहेंगी. कैटरीना का ऊटी से ही सलमान को मैसेज कर देना भाई को अखर गया।
और रिश्ते में हमेशा के लिए दरार आ गई. दोनों ने करीब 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. दोनों के ब्रेकअप का एक बड़ा कारण एज डिफरेंस भी माना जाता है क्योंकि कैटरीना सलमान से 18 साल छोटी हैं.