शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी धमाकेदार कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है. इतना ही बीते तीन हफ्तों में फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं, जिनमें बाहुबली 2 और दंगल जैसी फिल्मों नाम शामिल है.
वहीं पठान की रिलीज के 24वें दिन भी यह रिकॉर्ड बनाती हुई दिखी है. हालांकि बीते दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के साथ भिड़ती दिख रही है. इसके चलते फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है.
वहीं फिल्म का कलेक्शन भी जबरदस्त है यशराज फिल्म्स ने सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान की फिल्म की टिकट 110 की थी. इसके चलते फिल्म को भारत ही नहीं वर्ल्डवाइड काफी अच्छा कलेक्शन हुआ है.
पठान ने अब तक दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कुल 976 करोड़ रुपये कमाए हैं. जबकि अभी भी कमाई जारी है. शुरुआती रुझानों की मानें तो शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने 24वें दिन 1.50-2.50 करोड़ की कमाई की है.
वहीं फिल्म का कुल कलेक्शन 507.35 से 508.35 करोड़ तक पहुंच गया है यशराज फिल्मस ने शाहरुख खान फैंस को एक और तोहफा दिया है. दरअसल, इस वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को सभी सिनेमाघरों में पठान की टिकट 200 रुपए में उपलब्ध होगी।
जिसके चलते फैंस काफी खुश हैं. वहीं खबरों की मानें तो शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने 23वें दिन 3.10-3.50 करोड़ का कारोबार किया था, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 505.85 करोड़ हुई थी.
वहीं ऑल इंडिया ग्रॉस की बात करें तो फिल्म अबतक 609 करोड़ की कमाई कर चुकी है बता दें, कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसके चलते फैंस के बीच फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
हालांकि देखना होगा कि कार्तिक आर्यन की फिल्म क्या शाहरुख खान की फिल्म पठान को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे पाती है या नहीं.