Skip to content

Viral Click

आपके पसंद की लेकिन सही ख़बरें..

Click for more

Menu
  • National
  • Religion
  • Sports
  • Viral
  • Lifestyle
  • Privacy Policy
Menu

पठान’ की सफलता से बौखलाईं कंगना रनौत! किया हैरतअंगेज ट्वीट- ‘भारत ने केवल खानो…

Posted on January 30, 2023 by A Azmi

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की हाल ही में ट्विटर पर वापसी हुई है और उन्होंने प्लेटफॉर्म पर अपनी वापसी के साथ ही एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साध दिया है।

एक्ट्रेस के निशाने पर इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी फिल्म पठान (Pathaan) है, जो हाल ही में रिलीज हुई है. कंगना लगातार अपने चिर-परिचित अंदाज में पठान पर निशाना साधते नजर आ रही हैं ।

एक बार फिर उन्होंने इसी फिल्म को लेकर ट्वीट किया है. इस बार एक्ट्रेस ने पठान की सफलता पर हैरानी जाहिर की है. उन्होंने भारत की जनता पर कुछ हैरतअंगेज आरोप भी लगाए हैं।

दरअसल, कंगना रनौत का मानना है कि भारतीय दर्शक हमेशा बॉलीवुड के तीन खानों को ही पसंद किया है और शाहरुख खान की हालिया रिलीज ‘पठान’ की सफलता उसी का प्रमाण है।

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कंगना ने लिखा, ‘पठान की अपार सफलता के लिए शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण को बधाई!!! यह साबित करता है कि हिंदू मुस्लिम शाहरुख खान को समान रूप से प्यार करते हैं।

बहिष्कार फिल्म को नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि मदद करता है, अच्छा संगीत काम करता है और भारत सुपर सेक्युलर है. कंगना ने इससे पहले भी पठान को लेकर कई ट्वीट किए थे।

जिसके बाद वह शाहरुख खान के फैंस के निशाने पर आ गई थीं. अभिनेत्री ने कभी पठान के टाइटल पर नाराजगी जाहिर की और इसे पाकिस्तान से जोड़ दिया तो कभी अन्य वजहों से फिल्म पर लगातार निशाना साधती दिखीं।

इससे साफ है कि कंगना पठान की सफलता से कुछ खास खुश नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने फिल्म की जबरदस्त कमाई को लेकर फिल्म के लीड स्टार्स को बधाई जरूर दी है.

Very good analysis… this country has only and only loved all Khans and at times only and only Khans…And obsessed over Muslim actresses, so it’s very unfair to accuse India of hate and fascism … there is no country like Bharat 🇮🇳 in the whole world 🥰🙏 https://t.co/wGcSPMCpq4

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 28, 2023

हाल ही में ट्विटर पर वापसी करने वाली कंगना ने एक बार फिर पुरानी वजहों से ही चर्चा में हैं. बॉलीवुड से उनकी नाराजगी है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही।

उन्होंने एक जवाब में कहा, बहुत अच्छा विश्लेषण. इस देश ने केवल और केवल खानों को ही प्यार किया है और मुस्लिम अभिनेत्रियों के लिए जुनून है।

कंगना ने आगे कहा, इसलिए भारत पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत अनुचित है. पूरी दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं है.

Advertisement

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click Here

©2023 Viral Click | Design: Newspaperly WordPress Theme