भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की। उसने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 132 रन से जीत हासिल की। टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारत ने तीसरे दिन ही मैच को अपने नाम कर लिया।
मैच में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला, लेकिन उन्होंने अपने डांस से लोगों का दिल जरूर जीत लिया। कोहली ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मैच में ब्रेक के दौरान डांस किया। दोनों बॉलीवुड के ‘किंग खान’ कहे जाने वाले शाहरुख खान के गाने पर झूमते दिखे।
शाहरुख की नई फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड दिए। शाहरुख की इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसके गाने ‘झूमे जो पठान’ पर लोगों ने हजारों रील्स बनाए हैं। कोहली और जडेजा भी इस गाने पर खुद को नहीं रोक पाए।
स्टेडियम में ब्रेक के दौरान इस गाने के बजते ही दोनों डांस करने लगे।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें दोनों खिलाड़ी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म ‘पठान’ के “झूमे जो पठान” गाने के हुक स्टेप
(Jhoome Jo Pathaan dance move) को कॉपी करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर फैन्स कोहली औऱ जडेजा के डांस स्टेप को देखकर इसे “झूमे जो पठान” गाने का हुक स्टेप बता रहे हैं. वीडियो में कोहली बिल्कुल उसी अंदाज में पैरों और हाथों को हिलाने की कोशिश कर रहे हैं ।
जैसा कि इस गाने में किंग खान अपनी हिरोइन दीपिका पादुकोण के साथ करते दिखते हैं. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.विराट पहले टेस्ट की पहली पारी में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
विराट टेस्ट की लगातार 37वीं पारी में शतक नहीं लगा सके। उन्होंने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। तब कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 136 रन की पारी खेली थी। उसके बाद कोहली ने छह अर्धशतक लगाए हैं।
विराट लगातार 10वीं पारी में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने पिछला अर्धशतक केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में लगाया था। तब विराट ने 79 रन की पारी खेली थी।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में यह टीम 91 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए और यही कंगारू टीम पर भारी पड़े।
रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 70 रन बनाने के साथ पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट लिए।नागपुर टेस्ट मैच में में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हरा दिया. भारत की जीत में स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की, जिसके दम पर दोनों पारियों में कंगारू बल्लेबाजों का दम निकल गया.
@imVkohli dancing on jhume jo pathan ..❣️😍🕺#pathan #ViratKohli𓃵 #pathandekhegahindustan pic.twitter.com/iP2Q9Tbnww
— चिकू ❣️ (@Chiku_9208) February 11, 2023
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 177 रन पर आउट हुआ तो वहीं दूसरी पारी में केवल 91 रन पर लुढ़क गया. रविंद्र जडेजा को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. सीरीज का अगला मैच 17 फरवरी को दिल्ली में खेला जाने वाला है. सीरीज में भारत 1-0 से ऑस्ट्रेलिया से आगे हैं.