शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक लम्बे समय के बाद स्क्रीन पर लौटी। इस जोड़ी ने सिनेमाघरों में आते ही धमाल मचा दिया। बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने इस फिल्म के साथ चार साल बाद वापसी की है।
उनकी ये वापसी सफल भी रही 25 जनवरी को रिलीज हुई स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सोमवार तक 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म का सोमवार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन अच्छा रहा।
लेकिन मंगलवार को ये फिल्म लोगों को वर्किंग डेज पर भी थिएटर में लाने में सफल रही या नहीं आइए जानते हैं पिछले बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाह रुख खान की फिल्म ‘पठान’ की रिलीज को एक हफ्ता हो चुका है।
सोमवार को जहां वर्किंग डेज की वजह से 23 करोड़ पर सिमटी, तो वहीं मंगलवार को इस फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर देखने को मिला।मंगलवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 20.36 करोड़ का ही कारोबार कर पाई।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 55 से 57 करोड़ की कुल कमाई से शानदार ओपनिंग करने वाली शाह रुख खान की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक नेट 328.54 करोड़ की कमाई कर ली है और ग्रॉस 368 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है।
शाह रुख खान के लिए चार साल बाद दर्शकों के बीच लौटना काफी अच्छा रहा, क्योंकि इस फिल्म से बॉलीवुड के बादशाह ने अपनी ही फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। पठान उनके 30 साल के करियर में सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म है।
इससे पहले किंग खान की जीरो की शुरुआत तो काफी अच्छी हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म औंधे मुंह गिर गई थी। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया है।
हालांकि, हिंदी में ये फिल्म जितना अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वो असर साउथ में देखने को नहीं मिल रहा है।