महिलाओ के मासिक धर्म के दौरान से,क्स करना इस्लाम में ह,राम है और इसे महा पा,प की श्रेणी में रखा गया है,इस्लाम के अनुसार मासिक धर्म के दौरान पति अपनी पत्नी के साथ सो सकता है लेकिन से,क्स नही कर सकता,वही आज के आधुनिक ज़माने में मासिक धर्म के दौरान से,क्स करना न सिर्फ आम बात है बल्कि इसे करने के कई फायदे भी गिनाये जाते हैं।
इस्लाम दुनिया में एकलौता ऐसा धर्म है जो हर उस चीज़ से रोकता है जिस से इंसान के शरीर या प्रकृति और समाज को नु,कसान पहुंचता हो,यही वजह है कि इस्लाम में हर तरह के कामो को लेकर गाइडलाइन दी गई है इनमें से कुछ तो पवित्र ग्रंथ कुरान में है वहीं कुछ ऐसी भी हैं जिनके बारे में हदीस की किताबों में लिखा गया है।
महिलाओ को मासिक धर्म के दौरान बड़ी ही पी,ड़ा का सामना करना पड़ता है,कई बार र,क्त प्र,वाह तेज़ होने के कारण क,मज़ोरी और त,नाव जैसी स,मस्या भी हो जाती है,क्युंकि मासिक धर्म के दौरान निकलने वाला खू,न गं,दा होता है इसलिये इसमें ब,दबू भी बहुत अधिक होती है,जिसकी वजह से खुद महिलाएं अपने पार्टनर से दू,री बनाये रखना ही पसंद करती हैं।
मासिक धर्म के दौरान से,क्स करने पर एस,टी,आई का खतरा बढ़ जाता है, रो,ग नि,यंत्रण और रो,कथाम केंद्रों के अनुसार, पी,रियड्स के दौरान यौ,न संबंध रखने से एच,आ,ईवी जैसे एस,टी,आई होने का ख,तरा बढ़ जाता है, वा,यरस आपके पी,रियड ब्लड में मौजूद हो सकता है, स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस तरह के जो,खिम से ब,चने की सलाह देते हैं ऐसी हालत में कंडोम के साथ से,क्स करना भी जो,खिम भरा हो सकता है,यही वजह है कि इस्लाम धर्म ने इस जो,खिम से ब,चने के लिये पी,रियड्स के दौरान से,क्स करने पर प्र,तिबंध लगा दिया है।