ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2023 में शुरूआती दो मैचों (IND vs AUS) की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है. लेकिन भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 4 टेस्ट मैच खेलने हैं.
ऐसे में, बाकी बचे दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द हो सकता है. आइये जानते हैं कि अंतिम दो टेस्ट मैचों में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है?.
अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए Team India का ऐलान जल्.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती दो मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले. इस सीरीज में भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को चुना गया.
इसके बाद टी20 और वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार यादव भी कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका मिला. मालूम हो कि अभी बाकी बचे दो मैचों (IND vs AUS) के लिए बोर्ड जल्द ही नई टीम का ऐलान कर सकता है.
सरफ़राज़ को मिल सकता हैं बड़ा मौक.
वहीं, नई भारतीय टीम (IND vs AUS) में रणजी ट्रॉफी में शतकों की झड़ी लगाने वाले सरफ़राज़ खान को मौका मिल सकता है. अगर टीम में सरफ़राज़ खान को जगह मिलती है तो यह साफ़ है कि किसी दिग्गज खिलाड़ी को टेस्ट टीम के स्क्वॉड से बाहर किया जा सकता है.
इस लिस्ट में पहला नाम सूर्यकुमार यादव का है क्योंकि पहले टेस्ट में उन्होंने कुछ ख़ास भी नहीं किया था.
केएस भरत और ईशान किशन बतौर विकेटकीपर टीम में रह सकते हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह चोट के चलते एक बार फिर बाहर रहेंगे. वहीं जयदेव उनादकट को एक बार फिर मौका मिलेगा.
IND vs AUS अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की संभावित टेस्ट टी.
Team India: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सरफ़राज़ खान, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा*, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
