मोस्ट अवेडेट फिल्म पठान बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म को लेकर फैन्स में एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। वहीं, फिल्म के डायलॉग्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। फिल्म का बजट 250 करोड़ है।
शाहरुख खान करीब 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए। उनकी फिल्म पठान की रिलीज का इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे थे। बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी।
शाहरुख खान का कमबैक काफी पसंद किया जा रहा है। फैन्स उनकी फिल्म पठान देखकर बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। कई शहरों में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। पठान के डायलॉग्स भी लोगों को काफी पसंद आ रहे है। फिल्म के एक डायलॉग- पार्टी पठान के घर रखोगे तो मेहमाननवाजी के लिए पठान तो आएगा ही.. काफी फेसम हो रहा है।
यशराज फिल्म्स के साथ वाली पठान शाहरुख खान की ऐसी फिल्म है, जिसमें वह धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण को भी एक्शन मोड में दिखाया गया है। फिल्म में उनका रोल एक जासूस का है।
पठान में सबसे बड़ा सरप्राइज एलिमेंट सलमान खान की धांसू एंट्री है, जिसे देखने के बाद सिनेमाघरों में फैन्स अपनी कुर्सी छोड़कर नाचने लगे। आपको बता दें कि पाठन यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में से एक है। इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है।
250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान का अबतक का सबसे अलग लुक देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के लिए किंग खान ने सिर्फ बाल ही नहीं बढ़ाए बल्कि 6 पैक एब्स भी बनाए।
1) पार्टी पठान के घर रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा। 2) हमारे देश में हम नाम रखते हैं अपने धर्म या जाति से पर उसके पास इसमें से कुछ नहीं था यहां तक कि उसके पास नाम रखने वाला भी नहीं था अगर कुछ था बस यही एक देश…इंडिया
3) एक सोल्जर से नहीं पूछता देश ने उसके लिए क्या किया पूछता है वो देश के लिए क्या कर सकता है। 4) अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो मौसम बिगड़ने वाला है. 5) एक ऐसा अटैक जो हिंदुस्तान ने कभी सोचा भी नहीं होगा
6) मैं एक सोल्जर हूं पठान हम यह मिशन साथ में कर सकते हैं. 7) अपनी भारत मां को मेरा आखरी सलाम कहना. 8) वह कोई बहुत बड़ा अटैक प्लान कर रहे हैं और उनका टारगेट इंडिया है. 9) जिनका नाम नहीं होता उनका नामकरण उनके साथ कर देते हैं. 10) उसने अपने देश के ही अपना धर्म मान लिया और देश की रक्षा को अपना धर्म