Skip to content

Viral Click

आपके पसंद की लेकिन सही ख़बरें..

Click for more

Menu
  • National
  • Religion
  • Sports
  • Viral
  • Lifestyle
  • Privacy Policy
Menu

खुदा करिश्मा नही तो और क्या है… एक बैठक में एक दो नही बल्कि आधे दर्जन से ज़्यादा बच्चों ने सुनाया पूरा कुरान, उन छात्रों को मदरसे वालों कुछ इस तरह….

Posted on March 3, 2023 by A Azmi

मदरसा इस्लामिया अरबिया बैतुल उलूम में छात्रों ने एक बैठक में मुकम्मल कुरान सुनाया, जिसमें मुहम्मद नाजिर पुत्र हाफिज़ हसीबुर्रहमान डेमरी ने अपने उस्ताद हाफिज़ फैजान अहमद की निगरानी में 100 फीसद नम्बर हासिल करके अव्वल पोज़ीशन हासिल किया, इस बड़े कारनामा पर मुफती मुहम्मद अहमदुल्लाह फूलपूरी ने साइकिल और एवार्ड से सम्मानित किया ।

और दूसरे अब्दुर्रहीम चरव्वाँ ने भी अपने उस्ताद हाफिज़ मुहम्मद साकिब की निगरानी में सौ फीसद नम्बर हासिल करके दूसरा इनाम कूलर और अवार्ड हासिल किया, इसके अलावह छात्रों को भी मौलाना जमाल अनवर व मुफती मुहम्मद अजवदुल्लाह फूलपूरी ने पंखा, कूलर और एवार्ड से सम्मानित किया।

इसके अलावा अध्यापकों में से हाफिज फैजान अहमद,हाफिज़ अनीस अहमद, हाफिज जुनैद अहमद को भी सौ फीसद हाज़री पर कूलर और डिनर सेट वगैरह दे कर हौसला अफजाई की गयी, छात्रों और अध्यापकों का सम्मान दरअसल दीनी तालीम को बढ़ावा देना है, और तालीम को बलन्दी तक पहुंचाना है।

इस मौके पर मुफती मुहम्मद अहमदुल्लाह फूलपूरी ने कहा कि अध्यापकों की सौ फीसद हाज़री से छात्रों की तालीम में इजाफा होता है, और तलबा की मेहनत कभी बेकार नहीं जाती और दूसरे वर्ष में बड़े इनामात का भी इशारा दिया यहाँ तक कि ज़ियारते हरमैन शरीफैन का भी शर्फ हासिल हो सकता है।

काबिल-ए मुबारकबाद हैं हुफ्फाज़-ए किराम और उनके माता पिता व अध्यापक व मैनेजमेंट कमेटी मदरसा, और वह लोग जिन्होंने अपनी औलाद को ऐसी संगत व तरबियत में देकर कीमती नगीना बनाया कुरान – ए करीम सरापा रहमत व बरकत है, हूफ्फाज ए किराम के लिए बहुत फजीलत है, यहाँ की तालीम व तरबियत की काफी चर्चा है।

मदरसा के कार्य शोहरत का ज़रिया बन रही है, इस वर्ष में 56 छात्र हिफ्ज़ की दौलत से सरफराज हुए और कुल 85 तलबा हिफ्ज़ से फारिग हुए, आखिर में तलबा को नमाज़ रोज़े की ताकीद और गलत सोहबत से बचने का हुक्म दिया, और छात्रों वअध्यापकों से किसी भी किस्म की कमी कोताही और ज़ियादती पर माफी की भी दरख्वास्त की।

दुआ पर मजलिस खत्म हुई, इस इनामी मजलिस की निज़ामत मौलाना महबूब आलम कासमी ने की। आपको बता एक बैठक में कुल 9 छात्रों ने पूरा कुरआन करीम हिफ़्ज़ सुनिये थे उन हुफ्फाज़-ए किराम के नाम ।
(1) मुहम्मद नाज़िर पुत्र हसीब उर रहमान डेमरी (2) मुहम्मद रहीम पुत्र मुहम्मद कमरूद्दीन चरव्वाँ (3) मुहम्मद वामिक पुत्र मुहम्मद अफजाल कक्र्हटा।

( 4 ) मुहम्मद उमैर पुत्र मौलाना मुहम्मद आमिर अम्बेडकरनगर, (5) मुहम्मद अशहद पुत्र अंसार अहमद मरहूम सरायमीर ( 6 ) मुहम्मद इरफान पुत्र निसार अहमद बीनापारा (7) मुहम्मद इसहाक पुत्र मुहम्मद सफदर गौरी
(8) मुहम्मद उमैर पुत्र सरफराज अहमद मरहूम महुवारा ( 9 ) मुहम्मद उमैर पुत्र जमीर अहमद सिंदुरी इस सम्मान समारोह में मौलाना मुहम्मद इलियास कासमी व जिम्मेदारान और छात्र अध्यापक शामिल हुए,

Advertisement

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click Here

©2023 Viral Click | Design: Newspaperly WordPress Theme