भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चार टेस्ट मैचों का सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जा रहा है। इस मैच मे टॉस जीत ऑस्ट्रेलिया टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच के पहले दिन मे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का जलवा कायम रहा।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट जरूर मिले लेकिन बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के शतक ने इस खुशी को फीका कर दिया। वहीं सोशल मीडिया पर एक फोटो जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमे उस्मान की पत्नी अपने पति के शतक को किसी और को डेडीकेट करते हुए नजर आ रही है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे चौथे टेस्ट मैच मे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जैसे ही अपना शतक जमाया सोशल मीडिया पर बधाई की बौछार आनी शुरू हो गई। उस्मान ख्वाजा की पत्नी रेचल मैकलेलान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई, जिसमे उन्होंने अपने पति का उत्साह बढ़ाया।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी मे उस्मान की सेलिब्रेसन के साथ एक फोटो और उसमे मैसेज लिखा हुआ था कि, “तुम्हारे इस मोमेंट के लिए उन सभी वाटर बॉय्ज़ ने अपने कर्तव्ययों को निभाया है।
मुझे तुम पर गर्व है की तुम ये उपाधि डिसर्व करते हो जब तुम इन सब से गुजरे हो।” ये फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि पत्नी ने इस मेसेज के जरिये ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट पर तंज भी कसा क्योंकि उन्होंने कई मुकाबलों में ख्वाजा को टीम से बाहर रखा था।
दरअसल पिछली बार जब उस्मान ख्वाजा भारत के दौरे पर आए थे तब वो सिर्फ वाटर बॉय बन कर रह गए थे। इसको लेकर शतक लगाने के बाद उन्होंने बयान भी दिया.
जिसमे उन्होंने कहा – “मुझे नहीं लगता कि मैं एक शतक जड़ने के बाद कभी इतना मुस्कुराया हूं। इसमें काफी इमोशन था. मैं इससे पहले भी दो बार भारत का दौरा कर चुका हूं. इन आठ टेस्ट मैचों में मैं सिर्फ ‘ड्रिंक्स’ लेकर जाता था.
लेकिन इस बार मुझे मौका मिला। मैंने कभी भी भारत में शतक जड़ने की कल्पना भी नहीं की थी। इसलिए मैं काफी भावुक हो गया था।”
उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया। ये टेस्ट शतक ख्वाजा टेस्ट करियर का 14वां शतक है, जो उन्होंने 6 देशों के खिलाफ बनाए हैं।
वहीं सिर्फ जनवरी 2022 के बाद से उन्होंने ये छठा शतक जड़ा है। इस दौरान इतने ज्यादा शतक जड़ने के मामले में उन्होंने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की बराबरी कर ली है।
जनवरी 2022 के बाद से जॉनी ने 19 टेस्ट पारियों में 6 शतक बनाए हैं। वहीं अब ख्वाजा भी इस लीग मे शामिल हो गए है। ख्वाजा ने भी 28 टेस्ट पारियों में 6 शतक जड़ डाले। जबकि जो रूट को 6 टेस्ट शतक जड़ने के मामले में 31 टेस्ट पारियां खेलनी पड़ी थी।

इधर उस्मान ख़्वाजा ने टीम इंडिया को जमकर कूटा, उधर पत्नी ने ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट पर कसा करारा…
Advertisement