इज़रायल पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा की जा रही खुदाई मे लगभग 1200 वर्ष पुरानी मस्जिद के अवशेष मिले है,जिसमे एक आयातकार कमरा बना हुवा है और इसमे किबला मक्का की तरफ है,वही मस्जिद के पास ही एक आलीशान मकान भी मिला है जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यहां पर धन संपनं लोग रहा करते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इज़रायल के नेगेव रेगिस्तान के बिदुएन नामक स्थान पर पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा खुदाई की जा रही है,जिसमे लगभग 1200 साल पुरानी एक इमारत मिली है,अधिकारियो के मुताबिक इन अवशेषों की बेजोड़ वास्तुकला से पता चलता है कि यह इमारत मस्जिद रही होगी।
आईएए ने कहा, मस्जिद की थोड़ी ही दूरी पर खुदाई में एक आलीशान इमारत भी मिली है. इस इमारत की कलाकृतियों के अवशेषों से पता चलता है कि यहां धन संपन्न लोग रहा करते थे।गौर तलब रहे कि आईएए को तीन साल पहले पास के ही क्षेत्र से खुदाई में एक और मस्जिद मिली थी।
जो सातवीं या आठवीं शताब्दी की थी. इन्हें दुनियाभर की सबसे प्राचीन मस्जिदें बताया गया है आईएए का कहना है कि रहात में खुदाई में मिली मस्जिदों को उनके मौजूदा स्थानों पर ही संरक्षित रखा जाएगा।
उन्होंने कहा, ईसाई से इस्लाम धर्म के प्रभुत्व की यह प्रक्रिया धीरे-धीरे स्थापित हुईं. इससे पहले यहां बैजंटाइन सरकार और ईसाई धर्म अस्तित्व में था, जिसका सैंकड़ों सालों तक यहां के लोगों ने पालन किया. इसके बाद सातवीं शताब्दी की शुरुआत में यहां मुस्लिमों का आगमन हुआ।
इस तरह से इस्लाम धर्म का यहां प्रसार हुआ आईएए का कहना है कि रहात में खुदाई में मिली मस्जिदों को उनके मौजूदा स्थानों पर ही संरक्षित