Skip to content

Viral Click

आपके पसंद की लेकिन सही ख़बरें..

Click for more

Menu
  • National
  • Religion
  • Sports
  • Viral
  • Lifestyle
  • Privacy Policy
Menu

हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत, भाजपा की गुजरात में बड़ी जीत लेकिन UP उपचुनाव में रह गई पीछे, मैनपुरी और रामपुर में ये..

Posted on December 8, 2022 by news desk

आज जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो भाजपा के लिए बड़ी ख़बर गुजरात से आयी. गुजरात में भाजपा ने मज़बूत बढ़त बनानी शुरू कर दी और एकतरफ़ा जीत इसके खाते में आ गई. हालाँकि गुजरात में भाजपा की जीत का अनुमान सभी लगा रहे थे पर इस बड़ी जीत की उम्मीद कम ही लोगों को थी. भाजपा जहाँ गुजरात की जीत से ख़ुश है वहीं हिमाचल प्रदेश में इसको तगड़ा झ’टका लग गया है. यहाँ भाजपा कांग्रेस से काफी पीछे हो गई है.

पाँच राज्यों की विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की एक भी सीट पर भाजपा आगे नहीं..

— Bharat Duniya Live (@bharatduniya) December 8, 2022

ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ कांग्रेस 40 सीटों पर आगे है जबकि भाजपा महज़ 25 पर ही आगे रह गई है. 68 सीटों वाली विधानसभा में तीन सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं. भाजपा को हिमाचल के अलावा मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में भी झटका लगा है. मैनपुरी में भाजपा सपा की डिंपल यादव के सामने बिलकुल नहीं खड़ी दिख रही है. मैनपुरी में डिंपल एक लाख दस हज़ार से भी अधिक वोटों से आगे हो गई हैं.

वहीं पाँच राज्यों में हुए उपचुनाव भी भाजपा के लिए अच्छे जाते नहीं दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश में रामपुर और खतौली दोनों सीटों पर भाजपा पीछे है, रामपुर में सपा के असीम रज़ा 5100 वोटों से आगे हैं जबकि खतौली में रालोद के मदन भैया 8535 वोटों से आगे हैं. इसके अलावा बिहार, राजस्थान, छतीसगढ़ और ओड़िसा में भी भाजपा पीछे चल रही है.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 40 सीटों पर आगे, भाजपा अब 25 पर…

शिमला और कांगड़ा ज़िलों में कांग्रेस की लहर, मंडी में भाजपा लगभग सभी सीटों पर आगे…#HimachalPradesh

— Bharat Duniya Live (@bharatduniya) December 8, 2022

उत्तर प्रदेश में अब तक के रूझान से सपा में ख़ुशी की लहर है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर अब उसकी जीत लगभग तय है. ये सीट समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का निधन हो जाने की वजह से ख़ाली हुई थी. मैनपुरी के अलावा रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों पर सपा गठबंधन की बढ़त भाजपा के लिए चिंता का विषय है. भाजपा ये सोचकर ख़ुश हो सकती है कि उसे आज गुजरात में बड़ी कामयाबी मिली है लेकिन बाक़ी जगह उसका परफॉरमेंस ख़राब होना उसके लिए चिंता का विषय होना चाहिए.

अपडेट- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 40 सीटों पर आगे, भाजपा अब 25 पर… शिमला और कांगड़ा ज़िलों में कांग्रेस की लहर, मंडी में भाजपा लगभग सभी सीटों पर आगे…

Advertisement

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click Here

©2023 Viral Click | Design: Newspaperly WordPress Theme