बॉलीवुड हीरोज़ का तो अपना ही चार्म है लेकिन बॉलीवुड के वि’लेन्स भी ऐसे हैं कि जिनके लोग दीवाने हो जाएँ. जी नहीं, हम उनके किरदार की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि हम बात कर रहे हैं उनकी personality की. आज हम आपको ऐसी ही लिस्ट देंगे जिसमें बॉलीवुड की ख़ूबसूरत हसीना ने थाम लिया विले’न का किरदार निभाने वाले अभिनेता का हाथ. आइये डालते हैं इनपर एक नजर
1.रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर आशुतोष राणा जिन्होंने बॉलीवुड के काफी सारी सुपरहिट फिल्मो में विले’न का किरदार बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है और बॉलीवुड के साथ साथ उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी वि’लेन का किरदार निभाया है और खूब पॉपुलैरिटी हांसिल की है और इन्होने बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे के साथ शादी रचाई है और रेणुका भी बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री रह चुकी है और इन दोनों की जोड़ी बेहद ही शानदार लगती है |
2.पोनी वर्मा और प्रकाश राज
प्रकाश राज जो की बॉलीवुड के बहुत ही जाने माने अभिनेता है और इन्होने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में खलनायक का किरदार बखूबी निभाया है और इन्होने पोनी वर्मा के साथ शादी की है जो की एक जानी मानी कोरियोग्राफर है |
3.शिवांगी कोल्हापुरे और शक्ति कपूर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर जिन्होंने कॉमेडी से लेकर वि’लेन का तक रोल बॉलीवुड फिल्मो में बखूबी निभाया है और इन्होने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिवांगी कोल्हापुरे के साथ शादी रचाई है और शिवांगी बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन है और दिखने में बेहद ही खुबसूरत है |
4.कृतिका सेंगर और निकितन धीर
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता पंकज धीर के बेटे निकितन धीर ने टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर के साथ शादी रचाई है और कृतिका टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस है और बेहद खुबसूरत है|
5.सोनू सूद और सोनाली
बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर वि’लेन और एक्टर सोनू सूद आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है और सोनू सूद न सिर्फ रील लाइफ के हीरो है बल्कि उन्होंने अपने अच्छे कर्मों से ये साबित किया है की वे रियल लाइफ के भी हीरो है और उन्होंने सोनाली के साथ शादी की है जो की दिखने में बला की खुबसूरत है
6.परेश रावल और स्वरूप संपत
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने अपने दमदार अभिनय ने बॉलीवुड में अपनी एक लग पहचान बनाई है और इन्होने स्वरुप संपत के साथ शादी रचाई है जो की बेहद ही खुबसूरत है
7.गुलशन ग्रोवर और कशिश ग्रोवर
गुलशन ग्रोवर ने भी बॉलीवुड की काफी सारी फिल्मो में विले’न का किरदार बखूबी निभाया है और इन्होने कशिश ग्रोवर के साथ दूसरी शादी रचाई है और कशिश भी दिखने में बेहद ही खुबसूरत है |
8.डैनी डेन्जोंगपा और गावा डेन्जोंगपा
डैनी डेन्जोंगपा जो की बॉलीवुड के मशहूर वि’लेन रह चुके है और इन्होने सिक्किन की राजकुमारी गावा डेन्जोंगपा के साथ शादी रचाई है |
9.पूजा बत्रा और नवाब शाह
नवाब शाह जो की बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है और विले’न का किरदार इन्होने काफी फिल्मो में निभाया है और इन्होने पूजा बत्रा के साथ शादी की है जो की बॉलीवुड की बेहद खुबसूरत अभिनेत्रियों में से के है |