हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी ने न केवल बॉलीवुड पर बल्कि अपने फेंस के दिलों पर भी राज किया है। आज भी उनकी ये जोड़ी बॉलीवुड की टॉप जोड़ियों में गिनी जाती है। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को 41 साल हो चुके है। दोनों ने 1980 में शादी की थी।दरअसल धर्मेंद्र शादी शुदा होकर भी हेमामालिनी के दीवाने थे।
उन्होने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) को बिना तलाक दिये बिना ही हेमा से दूसरी शादी की थी। इसके लिए दोनों ने अपना धर्मपरिवर्तन भी किया था और मुसलमान बन गए थे। हिन्दू धर्म में पत्नी या पति के जीवित होते हुए दूसरी शादी की इजाजत नहीं होती।
ऐसे में दोनों ने इस्लाम धर्म अपना कर शादी की थी। एक बार एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी से सवाल किया गया था कि क्या वो अपनी जिंदगी में खुश हैं?तो ड्रीम गर्ल ने जवाब दिया था कि “मैं ये नहीं कहूंगी कि सबकुछ परफेक्ट है। हर व्यक्ति को हमेशा सब कुछ अपनी लाइफ से नहीं मिलता।
जब एक इंसान यंग होता है, तो वो एक परफेक्ट लाइफ के सपने देखता है, जिसका कोई वजूद ही नहीं है।”उन्होने कहा था, , “मुझे वो सब कुछ नहीं मिला, जो मुझे चाहिए था। लेकिन मैंने जो चीज मेरे पास नहीं थीं, उन्हें मिस करने का खुद को मौका कभी नहीं दिया। मेरे पास मेरी दो बेटियां थीं।
मैंने अपने जिंदगी के पिछले 30 साल उनके साथ गुजारे हैं। उनको स्कूल ले जाना, उनका होमवर्क देखना, उनके बाल बनाना, उनके नखरे मैनेज करने के दौरान मैंने खुद का बचपन दोबारा जिया है। अब जब वो बड़ी हो गयी हैं, तो मैं अचानक से पीछे देखती हूं और फील करती हूं कि अरे मैंने कुछ मिस कर दिया!”
धर्मेन्द्र से दूरी के सवाल पर उन्होने कहा था कि “शायद मैंने अपने पति की कंपनी ज्यादा एक्स्पेक्ट की थी। मैंने सोचा था कि हम अक्सर साथ रहेंगे। मुझे अब तक वो कमी महसूस नहीं हुई। जब मेरी शादी हुई, तो मुझे लगा कि हम ऐसे अरेंजमेंट पर आएंगे जो हम सबको सूट करेगा। लेकिन नहीं हुई, कोई बात नहीं।”
उन्होने ये भी कहा कि “मैंने स्थिति एक्स्पेट की। मुझे मेरी बेटियां मिलीं। उनके पास देखने के लिए कई सारी प्रॉब्लम्स हैं। बतौर एक व्यक्ति मुझे पछतावा है, लेकिन वो मुझे पा’गलों की तरह प्यार करते हैं। जब मैं उनकी मेरे लिए फीलिंग्स के बारे में सोचती हूं, तो सब कुछ सही लगता है, यहां तक उनकी गैरमौजूदगी भी।”