कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और एक न एक दिन उसको उसका फल जरूर मिलकर ही रहता है ऐसी ही एक प्रतिभा की धनी लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की अपने हाथ में बेट लेकर तेजी से चौके छक्के लगाती नजर आ रही है वो भी लड़को की तेज गेंदो पर.
आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है.
कभी यहां से कोई गायक निकल कर आता है तो कभी कोई दूसरी प्रतिभा को मंजिल हासिल हो जाती है.
ताजा मामला एक लड़की का है जो लगातार क्रिकेट बेट से चौके छक्के लगा रही है और इस लड़की का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो चुका है
और लोगो के पता करने पर यह जानकारी निकल कर आयी है कि यह वीडियो राजस्थान के किसी छोटे से गांव की लड़की का है.
प्रतिभा किसी की मोहताज़ नहीं होती बस मौका नहीं मिलने से छुपी रह जाती है। राजस्थान के बाड़मेर जिलें की शिव तहसील के एक छोटे से गाँव शेरपूरा कानासर की इस बेटी ने जिसका नाम मूमल मेहर है.
उसकी बेटिंग का आज सारा सोशल मीडिया से लेकर बड़े बड़े दिग्गज तक मुरीद हो चुके हैं और अब जरूरत है इसको ट्रेनिंग देकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलने का अवसर प्रदान किये जाने की.
बाड़मेर जिले के कानसर गांव में कक्षा आठवी की छात्रा मूमल मेहर सात बहनों में से एक है और उसको बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक है
और वह जिला स्तर तक क्रिकेट खेल चुकी है.
मूमल के भाई अब्दुल रज्जाक ने बताया कि उसकी प्रतिभा हैरान कर देने वाली है और उसकी बेटिंग का हर कोई फैन है.
मूमल के पिता एक मठार किसान हैं और उनकी स्थिति ऐसी नहीं है कि वो अपनी बेटी को किसी अकादमी में खेलने भेज सकें.
मूमल के वीडियो को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समेत केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी समेत कई बड़े सेलिब्रिटी ने शेयर किया है जिससे मूमल आज राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन चुकी है.

हर गेंद पर चौके छक्के मारती इस लड़की के वीडियो ने मचा दिया तहलका,सचिन ने कर दी यह…
Advertisement