Skip to content

Viral Click

आपके पसंद की लेकिन सही ख़बरें..

Click for more

Menu
  • National
  • Religion
  • Sports
  • Viral
  • Lifestyle
  • Privacy Policy
Menu

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल, Gautam Adani सातवें नंबर पर खिसके, एक रिपोर्ट और…

Posted on January 27, 2023 by A Azmi

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) अडानी ग्रुप पर बहुत भारी पड़ रही है. इसके पब्लिश होने के बाद से ही Gautam Adani के नेतृत्व वाली कंपनियों के शेयरों (Adani Stocks) में सुनामी आ गई है और ये भरभराकर गिर रहे हैं।

शेयरों में जोरदार गिरावट का बुरा असर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की नेटवर्थ पर भी पड़ा है। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स में अभी तक चौथे पायदान पर मौजूद गौतम अडानी एकदम से लुढ़ककर सातवें नंबर (Gautam Adani 7th Richest Person) पर आ गए हैं।

गौतम अडानी बीते साल 2022 में दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले उद्योगपति रहे। उन्होंने लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचने में सफलता पाई, लेकिन नया साल 2023 भारतीय उद्योगपति के लिए बेहद बुरा साबित हो रहा है।

साल की शुरुआत में तो सब ठीक-ठाक था, लेकिन बीते 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आई और अडानी ग्रुप को नुकसान होना शुरू हो गया।

महज दो दिनों में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 2.37 लाख करोड़ रुपये तक घट गया. इसके चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) भी घटकर 100.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई ।

Forbes के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक गौतम अडानी Top-10 Billionaires List में चौथे पायदान से खिसककर सीधे सातवें नंबर पर आ गए थे इस उलटफेर में लंबे समय तक गौतम अडानी से नीचे रहे वॉरेन बफे, बिल गेट्स और लैरी एलिसन उनके ऊपर निकल गए।

200 अरब डॉलर के साथ अर्नाल्ट टॉप पर शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में जो बदलाव आया है उसके मुताबिक, Top-10 में पहले नंबर पर 215 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं दूसरे नंबर पर टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 170.1 अरब डॉलर के साथ काबिज हैं।

अमेजन के को-फाउंडर जेफ बेजोस 122.4 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं लैरी एलिसन चौथे नंबर पर पहुंचे Gautam Adani की नेटवर्थ में आई गिरावट का सबसे ज्यादा फायदा अरबपति लैरी एलिसन (Larry Ellison) को हुआ और वे चौथे पायदान पर पहुंच गए।

नेटवर्थ में 932 मिलियन डॉलर की तेजी के साथ उनकी कुल संपत्ति 112.8 अरब डॉलर हो गई, जिससे एलिसन दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. लिस्ट में पांचवे नंबर पर ।

107.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) और 104.1 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स (Bill Gate’s) छठे नंबर पर हैं.

Advertisement

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click Here

©2023 Viral Click | Design: Newspaperly WordPress Theme