टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुश्किल में नज़र आ रही है. टीम इंडिया मैच के दूसरे दिन अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही थी लेकिन लगातार विकेट गिरने के बाद थोडा संकट भी नज़र आने लगा. ऐसे में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आये विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी.
लेकिन वो 44 रन बनकर जब बेहतर नज़र आ रहे थे तो अंपायर के एक विवादित फैसले के चलते उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा. कोहली आउट होने के बाद काफी नाराज नज़र आये और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर भी अपने गुस्सा जाहिर किया.
भारतीय टीम मैच के दूसरे दिन काफी आत्म विश्वास के साथ मैदान पर उतरी थी. टीम इंडिया कल इए मैच में पकड़ बनाए का अच्छा मौका थे लेकिन लगातार गिरते विकेटो के बीच टीम इंडिया काफी मुश्किल में नज़र आई.
राहुल, पुजारा के जल्दी आउट होने के बाद क्रीज़ पर आये कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. 44 रन बनाकर उन्होंने अच्छे संकेत भी दिए.
लेकिन फिर अंपायर के एक विवादित फैसले की वजह से उन्हें आउट दिया गया. इसके बाद कोहली वापसी जाते हुए और ड्रेसिंग रूम में काफी नाराज नज़र आये.
दरअसल, पारी के 50वें ओवर में डेब्यू मैच खेल रहे मैथ्यू कुहनेमैन के हाथ में गेंद थी. उन्होंने कोहली को गेंद फेंकी जो कोहली के बल्ले और पैड पर लगभग एक साथ ही लगती हुई दिखाई दी.
इसके बाद भी जब डीआरएस में भी देखा गया तो उनके आउट होने की कोई पुख्ता सबूत नज़र नहीं आ रहे थे लेकिन इसके बाद भी थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया.
इसके बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए कोहली निराश नज़र आए. ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद उन्होंने रीप्ले देखते हुए अपनी नाराजगी भी जाहिर की.

गलत आउट देने की वजह से अंपायर पर भ’ड़’के कोहली,ड्रेसिंग रूम में जाकर अंपायर को दी गं’दी-गं’दी गा’लि’याँ,लग सकता है विराट पर तगड़ा…
Advertisement