भारतीय क्रिकेट में कई भाइयों की जोड़ी हिट और फिट रही है. इसी में से एक इरफान और यूसूफ पठान थे. इन दोनों ने मिलकर भारत को कई मौकों पर जीत दिलाई थी. दोनों ने 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे. इरफान तो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. क्रिकेट से संन्यास के बाद वो कॉमेंट्री कर रहे हैं.
पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं. लेकिन, यूसुफ लाइमलाइट में नहीं रहते. इस पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. यूसुफ फिटनेस के लिए एक फिजियोथेरेपिस्ट के पास गए थे और फिर उन्हीं को दिल हार बैठे और आगे चलकर हमसफर बना लिया.
यूसुफ पठान ने 2 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और फिलहाल, यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 में खेल रहे हैं. यूसुफ ने 2007 और फिर 2011 में भारत के लिए विश्व कप खेला था और दोनों ही मौकों पर भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी.
यूसुफ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो क्रिकेट खेलने के दौरान और संन्यास के बाद भी सुर्खियों में कम ही रहे. उनकी लव लाइफ भी बहुत इंटरेस्टिंग है. वो जिस लड़की से फिजियोथेरेपी के लिए मिले थे. वही आगे चलकर उनकी हमसफर बन गई थी.
यूसुफ पठान जब साल 2011 के विश्व कप के बाद जब घर लौटे थे. तब उन्हें अपनी फिटनेस में मदद के लिए एक फिजियोथेरेपिस्ट की तलाश थी. उसी समय उनकी मुलाकात आफरीन से हुई थी. आफरीन वैसे तो मूलरूप से मुंबई की रहने वाली थीं. लेकिन, उन दिनों बड़ौदा में रह रही थीं. यूसुफ जब आफरीन से मिले तो वो उन्हें पहली नजर में ही पसंद आ गईं.
इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ. इसी दौरान यह पता चला कि दोनों बड़ौदा में कभी पड़ोसी हुआ करते थे. इस दौरान घरवाले यूसुफ के लिए लड़की ढूंढ रहे थे. उनकी शादी की बात चल रही थी. यूसूफ को आफरीन पसंद आ गई थी. तो उन्होंने परिवार से आफरीन के बारे में बात की.
यूसुफ के परिवार को भी आफरीन पसंद आ गईं. एक साल की मेल-मुलाकात के बाद 2012 में यूसुफ ने आफरीन से सगाई कर ली.इसके अगले ही साल यूसुफ को आफरीन के रूप में ता उम्र के लिए फिजियोथेरेपिस्ट मिल गईं. मतलब दोनों का निकाह हो गया.
इसमें दोनों परिवार के चुनिंदा रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. बाद में यूसूफ ने रिसेप्शन दिया था, जिसमें टीम इंडिया में उनके कई साथी क्रिकेटर और उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के खिलाड़ी भी शरीक हुए थे.
यूसुफ की तरह ही उनकी पत्नी आफरीन भी लाइमलाइट में कम ही नजर आती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं. वो देखने में काफी खूबसूरत हैं. लेकिन, युसूफ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी जितनी भी फोटो हैं, उसमें से ज्यादातर में वो बुर्का पहने ही नजर आती हैं. इसे लेकर कई बार युसुफ ट्रोल भी हो चुके हैं.
शादी के 3 साल बाद यूसुफ और आफरीन पेरेंट्स बने थे. 2016 में युसुफ के बड़े बेटे अयान का जन्म हुआ था. इसी साल यूसुफ के छोटे भाई इरफान का भी निकाह हुआ था. अयान कई बार अपने चाचा यानी इरफान पठान के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ चुके हैं.

फिट होने फिजियो के पास गया और हार बैठा दिल, 2 वर्ल्ड कप जीतने वाले धाकड़ ऑलराउंडर की लव स्टोरी…
Advertisement