बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के टीजर के सामने आने के बाद सलमान खान के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। सलमान खान की इस फिल्म के टीजर का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
सलमान खान की फिल्म का ये टीजर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। तो चलिए देखते है सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर लोग ट्विटर पर क्या लिख रहे है।
It seems #KisiKaBhaiKisiKiJaan will be a cross cultured film of north & south…From the teaser, got that kind of vibes 🤔#KBKJTeaserInTheatres pic.twitter.com/RkobAK0055
— ᴛɪɢᴇʀ (@Salmaniac_Moon) January 25, 2023
फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ का टीजर सामने आ गया है। इस फिल्म के टीजर को शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का साथ रिलीज किया गया है। सलमान खान की फिल्म के इस टीजर को देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे।
सलमान खान की फिल्म के इस टीजर को लेकर ट्विटर पर रिएक्शन्स देने लगे। इस टीजर वीडियो में सलमान खान के साथ-साथ पूजा हेगड़े भी नजर आई। इस फिल्म के टीजर में सलमान खान साउथ के लुक में दिखाई दिए, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
#KisiKaBhaiKisiKiJaan After 3 Years That too on the big screen. What a Teaser 🔥 #SalmanKhan has given his best. This is Gonna be mass ❤️🔥#KBKJTeaserInTheatres pic.twitter.com/Nkuk8NmP7f
— Neha 🦋 (@Being_Nehu12) January 25, 2023
इसको लेकर काफी कुछ लिखा। इसके अलावा सलमान खान का एक्शन अवतार भी लोगों को काफी पसंद आया। सलमान खान की फिल्म के टीजर को फैंस ट्विटर पर ये बात लिख रहे है सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ कई वजह से चर्चा में बनी हुई है।
After watching this teaser#KisiKaBhaiKisiKiJaan
Surely this film will be the blockbuster film of the year{2023}.🔥#KBKJTeaserInTheaters pic.twitter.com/uRf8HNxf6v— muskan_MSK (@beingmuskan06) January 25, 2023
इस फिल्म से कई स्टार्स बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है। इस फिल्म में बिग बॉस 16 में नजर आने वाले अब्दु रोजिक दिखाई देंगे, साथ ही साथ शहनाज गिल की भी ये पहली बॉलीवुड फिल्म होने वाली है।