यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) इन दिनों अपनी स्पाई यूनिवर्स की फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में बना हुआ है। फिल्म पठान ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। पठान से पहले वाईआरएफ की टाइगर 3 और वॉर भी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा रही है।
माना जा रहा है की वाई आर एफ इस स्पाई यूनिवर्स को और बड़ा करना चाह रहा है। अभी हाल ही में एक मीडिआ रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था यश राज फिल्म्स सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर एक फिल्म बनाने वाला है,
इसके बाद इस स्पाई यूनिवर्स में फिल्म धूम के इस किरदार की भी एंट्री हो।वाईआरएफ अपने स्पाई यूनिवर्स के साथ कई प्रयोग करने वाला है। अभी हाल ही में खबर आई थी कि वाईआरएफ पठान के बाद सलमान खान और शाहरुख खान को लीड रोल में लेकर फिल्म बनाने वाला है।
जिसमें ‘पठान’ और ‘टाइगर’ एक दूसरे के आमने सामने दिखाई देंगे। इसके बाद अब ई टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘धूम’ सीरीज में नजर आने वाले एसीपी जय दीक्षित के किरदार की स्पाई यूनिवर्स में एंट्री हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि ‘धूम’ सीरीज में अभिषेक बच्चन एसीपी जय दीक्षित के रोल में नजर आए थे।
लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की लीड रोल वाली फिल्म ‘धूम’ के अब तक तीन पार्ट रिलीज हो चुके है। इस फिल्म का पहला पार्ट 2004 में रिलीज हुआ था।
जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अब देखना होगा स्पाई यूनिवर्स में आने के बाद एसीपी जय दीक्षित क्या कमाल दिखा पाते है। स्पाई यूनिवर्स से जुड़ी खबर को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।