लड़की के मां ने कहा उसकी मत मारी गई है इसलिए उससे एमएससी कराई थी कि इस किस्म की बात करेगी मां खैरुन्निसा का गुस्सा भड़का हुआ था लड़की के पिता ने अपनी पत्नी से यह बात सुनकर कहा ताज्जुब तो मुझे भी हो रहा है दुनिया की कड़वी सच्चाई से ना वाकिफ ए नादान लड़की आखिर किस मौलवी के साथ जिंदगी को गुजार पाएगी।
बाप अमीन उल हसन के चेहरे पर सोच की गहरी लकीर फैलती जा रही थी पत्नी ने कहा सुनिए मैं तो समझा कर थक चुकी हूं उल्टा मुझे समझाने लग जाती है अल्लाह के रसूल की सहाबियात की बातें करने लगती है ऐसे में भला उससे कोई क्या जवाब दे सकता है आप ही उसे समझाइए पति ने कहा घबरा मत मैं उसे समझाता हूं वह मेरी बेटी है।
मेरी बेटी पढ़ी लिखी है जल्दी समझ जाएगी खैरुन्निसा और अमीन उल हसन बिस्तर पर लेते हुए इसी सोच में गर्क थे कि आखिर उनकी बेटी आतिका को क्या हो गया है आतिका के लिए इंजीनियर लड़के का रिश्ता आया था वह भी खलीज में किसी विदेशी कंपनी में नौकरी करता था उसके पास फैमिली वीजा है इधर इसका निकाह हुआ उधर उड़ जाएगी।
लड़के की फैमली शहर में आलीशान कोठी में रहती है उसकी फैमिली को कंपनी की तरफ से बेहतरीन गाड़ी मिली हुई है उसके नीचे कितने नौकर काम करते हैं खुश किस्मत है आतिका देख माशाल्लाह क्या रिश्ता आया है तस्वीर देखी है तू ने लड़के की, शहजादा लगता है अरब शहजादे से कम नहीं खैरुन्निसा भी हां में हां मिला रही थी।
आतिका की मां इतनी खुश थी कि उससे सही से लफ्ज़ अदा भी नहीं हो पा रहे थे वह अपने पति से कहीं बस जी अल्लाह के लिए जल्दी तैयारी शुरू कर दिए अल्लाह से दुआ कीजिए कि रिश्ता को किसी की बुरी नजर ना लगे मैं उस लड़के की तस्वीर आतिका के कमरे में रख दी है किसी वक्त तो तस्वीर देख लेगी।
दूसरे दिन मां ने आतिका से उस तस्वीर के बारे में पूछा उसके जवाब से हैरत में पड़ गई लड़की ने कहा अम्मी मुझे लड़के में कोई कमी नजर नहीं आती सिवाय इसके कि वो आलिम नहीं है मैं आलिम ए दिन मुफ्ती मौलाना लड़के से ही शादी करना चाहती हूं माँ खैरून्निसा ने कहा यह तू क्या बकवास किए जा रही है तेरे अब्बू इस रिश्ते से कितने खुश हैं।
माँ ने कहा तुझे कुछ पता है मौलाना से शादी करेगी बेवकूफ लड़की यह लड़का इंजीनियर है खलीज में नौकरी करता है लाखों महीने कमाता है सैकड़ो नौकर उसके अंडर काम करते हैं फैमिली वीजा है उसके पास बेहतरीन घर है जिसमें और रहता है बेहतरीन गाड़ी उसके पास है उसने जवाब दिया हां आप सही कहती हैं लेकिन हर जगह शरा देखी जाती है।
उसने कहा कुछ मौलाना भी बुरे हो सकते हैं लेकिन ज्यादातर अच्छे होते हैं वह अपनी फैमिली को बहुत खुश रखते हैं क्योंकि वह हदीस जानते हैं जिसमें हमारे पैगंबर ने मर्दों को खिताब करते हुए फरमाया था तुम में से बेहतरीन वह है जो अपने घर वालों के साथ बेहतर है ।
फिर क्या जरूरी है कि मेरी किस्मत में कोई बुरा ही हो अल्लाह पर भरोसा तो कीजिए दुनिया बनाने के चक्कर में मेरी आखिरत किसी बेदीन के हवाले मत कीजिए आखिर करते कराते आतिका की शादी किसी मौलाना से हो गई 2 महीने बाद आतीका ससुराल से अपने मायके आई थी वह ऐसे खुश थी जैसे से जिंदगी के सबसे बड़ा खजाना हाथ लग गया हो।
मां को इस बात की खुशी थी कि बेटी खुश है यह अलग बात है कि उसके अंदर खलिश अब भी मौजूद थी अलबत्ता अमीन उल हसन पूरी तरह मुत्मइन थे बाप बेटी के बीच बात हो रही थी तभी आतिका के फोन पर घंटी बजी कुछ देर बाद वो बाहर आई और कहा कि आपके दामाद की मदीना मुनव्वरा में नौकरी लग गई है।
डेढ़ लाख तनख्वा है और फैमिली वीजा भी हैं हम लोग अगले 2 माह के अंदर इंशाल्लाह मदीना मुनव्वरा में होंगे याद रखें दुनिया मकसद नहीं है जो अल्लाह से डर कर हुजूर सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम के बताए हुए तरीके पर जिंदगी गुजारते हैं अल्लाह उसके लिए रास्ता निकाल देते हैं।