दोस्तों समाज में शादी बियाह की रस्म भी काफी मायने रखती है किसी के पास इतना पैसा है की वो अपने घर की शादी में लाखो करोड़ो खर्च कर देता है और किसी के पास इतना नहीं होता की वो अपने बेटी या बेटे की शादी कर पाए. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक शादी की फोटो वायरल हो रही जिसमें दुल्हन के बाप ने करोड़ो खर्च कर दिए आइये आगे आपको बताते है .
दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है की अगर कोई वीडियो, फोटो या किसी की ज़िन्दगी के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट हो गया तो वो देखते ही देखते वायरल हो जाता है.
खासकर के अगर वो किसी बॉलीवुड या स्पोर्ट्स से रिलेटेड हो तो वो कुछ ज़्याद ही चर्चा का विषय बन जाता है.
आजकल सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज की एक शादी बहुत जमकर वायरल हो रही है जिसे सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर अलग अलग कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है.
कोई इस शादी का मजाक उड़ा रहा है तो कोई अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। हालांकि ये क्लियर नहीं है की शादी कहां की है ज़्यादातर यूजर्स इसे इंदौर का बता रहे हैं।
इस कथित शादी में दूल्हे के दादा को फोर व्हीलर गाड़ी और वालिद को 54 लाख रुपए और एक फोर व्हीलर गाड़ी लड़के के भाई को ₹21 लाख रुपए नगद बाकी सब घर वालों को मोटरसाइकिल.
जिसकी फोटो और वीडियो भी दिखाई दे रही हैं वहीं एक शख्स माइक पर चिल्ला चिल्ला कर ऐलान करता नजर आ रहा है जिसमे वो कह रहा है फलाने को गाड़ी फलाने को इतने लाख रुपये और मदरसे में तीन लाख रुपये।
लोग इसे फिजूल खर्ची बताते हुए बहुत नाराजगी जाहिर कर रहे हैं लोगो का तर्क है की इस्लाम में फिजूल खर्ची जायज नहीं है.
इसके बजाय गरीब लड़कियों की शादी कर दी जाती या और अच्छे काम में भी खर्च किये जा सकेत थे कुछ लोग तंज़ करते हुए लिख रहे हैं की ये नई नई दौलत का मामला है खानदानी रईस कभी ऐसा दिखावा नहीं करते।
