ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान की जादुई आवाज़ और नगमा सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है करोड़ों की ताददा में उनके फैंस उनके गाने सुनने के लिए बेताब रहते है दुबई से आने वाली वीडियो ने सबको हैरत में डाल दिया है क्योंकि पर्दे में रहने वाली उनकी बेटी ने अब अपने पिता ए आर रहमान की तरह म्यूजिक दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं.
दुबई एक्सपो 2020 के मौके पर ए आर रहमान की बेटी खदीजा ने अपनी आवाज़ की नगमगी से बहुतों को सरप्राइज कर दिया है सिंगर ए आर रहमान की 24 वर्षीय बेटी खदीजा की ये परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
फैंस को खदीजा का नगमा बेइंतिहा पसंद आ रहा है एक्सपो में अपनी मधुर आवाज से खदीजा ने ऐसा समां बांधा की लोग जमकर पसंद कर रहे हैं.
इस परफॉमेंस के बाद ऐसा लगता है खदीजा भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल कर संगीत की दुनिया में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं दरअसल, 20 नवंबर को वर्ल्ड चिल्ड्रंस डे के मौके पर.
खदीजा ने परफॉर्मेंस की थी खदीजा ने दुबई एक्सपो में 16 साल की pianist Lydian Nadhaswaram के साथ परफॉर्म किया था ए आर रहमान ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया.
उन्होंने अपनी बेटी के गाने को शेयर करते हुए लिखा की उनके लिए जिन्होंने खदीजा रहमान की फरिश्तों पर परफॉर्मेंस को मिस किया हो.
वर्ल्ड चिल्ड्रंस डे को सेलिब्रेट करते हुए आपके लिए फिरदौस ओकेस्ट्रा और एक्सपो 2020 दुबई की टीम का शुक्रिया आपको बताते चले.
इससे पहले कि ‘फरिश्तों’ के लिए एआर रहमान की बेटी खतिजा इंटरनेशनल साउंड फ्यूचर अवॉर्ड में बेस्ट एनिमेशन म्यूजिक वीडियो का अवॉर्ड जीत चुकी हैं.
