पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं उनके के छोटे भाई शालिगराम गर्ग की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिनों पहले बागेश्वर वाले बाबा के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह गढ़ा गांव में ही एक दलित परिवार की बेटी की शादी में उत्पात मचाते हुए दिखाई दे रहा था।
इसी मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है पीड़ित परिवार के मुखिया कल्लू अहिरवार इस बार मीडिया के सामने आए है और उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं उनके छोटे भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है 11 फरवरी को उनकी बेटी सीता की शादी थी।
इस दिन लवकूश नगर थाना क्षेत्र से बरात मेरे गांव गढ़ा आई हुई थी। कुछ बाराती खाना खा रहे थे तो कुछ डांस कर रहे थे तभी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिगराम गर्ग वहां आ पहुंचा। उनके हाथ में पिस्टल थी और मुंह में सिगरेट, और वह भयंकर नशा किए हुए थे।
कल्लू अहिरवार ने बताया की बेटी की शादी में सब कुछ ठीक चल रहा था। तभी अचानक गाली देने तथा मारपीट करने की आवाज सुनाई देने लगी। जाकर देखा तो वहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग थे, जो की इतने नशे में थे कि वह लोगों से बिना वजह मारपीट करने लगे।
रोकने का प्रयास किया तो मुझे भी गालियां दी और कई फायर भी किए। हम लोग हाथ जोड़ते रहे की महाराज ऐसा मत करिए लेकिन वो नही माने। कुर्सियां भी तोड़ी कल्लू अहिरवार का कहना है कि घटना के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हमे धाम बुलाया जहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि छोटा भाई है, गलती हो गई…आप लोग इन मीडिया वालों को बयान दे दो की वह पिस्टल नही टॉर्च थी। कल्लू का कहना की वह डर गया था उसे धमकाया गया था और उसी समय एक वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। लेकिन अब हम न्याय चाहते हैं ताकि आगे किसी के साथ ऐसी घटना न हो।