बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) लगातार सुर्खियां बंटोर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपने एक कार्यक्रम में मुस्लिम महिला को हिंदू धर्म में कन्वर्ट किया था। अब उन्होंने हिंदी मीडिया की बड़ी पत्रकारों में शुमार की जाने वाली रुबिका लियाकत को घर वापसी की सलाह दे डाली।
दरअसल एबीपी न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत (ABP News Anchor Rubika Liyaquat) ने हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का इंटरव्यू किया था। यह इंटरव्यू मंगलवार को टेलीकॉस्ट किया गया था इंटरव्यू में जब रुबिका लियाकत बागेश्वर धाम के प्रमुख से उनका आगे का प्लान पूछती हैं।
वह कहते हैं कि सनातन, हिंदू राष्ट्र और इसके आगे भी आप पूछोगे तो अखंड भारत भी बोलेंगे इस जवाब पर रुबिका लियाकत कहती हैं कि अखंड भारत (Akhand Bharat) क्या है? जवाब में धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं जो पहले था…
पाकिस्तान कहां था पहले… इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री रुबिका लियाकत से सवाल करते हुए पूछते हैं कि पाकिस्तान किस देश में था… जवाब में रुबिका कहती हैं कि हिंदुस्तान उसका पिता है…फिर धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं बेटे को बाप से मिलवाने का काम करेंगे।
फिर रुबिका कहती हैं कि वो तो मुसलमान मुल्क है…जवाब में धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं… उनके लिए मुसलमान है…भारत का, एशिया का रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति अपने दिल पर हाथ रख कर सच बोले तो उसके दिल और दिमाग में राम और कृष्ण का खून बह रहा है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जवाब देते हुए रुबिका कहती हैं कि इसमें कोई दो राय नहीं है…मेरे जो पूर्वज हैं वो भी सनातनी थे लेकिन मेरा कॉन्सेप्ट इस मामले में बहुत क्लियर है कि मेरी सात पुष्ट सनातनी हैं। मुझे कोई परेशानी नहीं है। ये बात मेरे मां-बाप ने मुझे बताई है…
रुबिका ने कहा कि मेरा मजहब इस्लाम हो सकता है लेकिन मेरी परंपरा मुझे पता है। यहीं धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि हम कहेंगे कि आपकी घर वापसी करो।
घर वापसी के सवाल पर रुबिका तुरंत पलटकर जवाब देती हैं कि नहीं सर, वो नहीं हो सकता है। मेरे पूर्वजों ने जब इस्लाम कबूल कर लिया तो मैं मरते दम तक इस्लाम…आप जैसे कट्टर सनातनी हैं, मैं कट्टर मुसलमान हूं..
इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए… न तो आप मुझे घर वापसी के लिए प्रशराइज कर सकते हैं…इसपर रुबिका को जवाब देते हुए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं