सोशल मीडिया पर बॉलीवुड कलाकार काफी सक्रिय रहते हैं। फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अक्सर ये कलाकार तस्वीरें और वीडियोस शेयर करते हैं। सोशल मीडिया आजकल हर शख्स के लिए बहुत नियम बन गया है लेकिन कुछ बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखते हैं।
इन्हीं में से एक है बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख। फिल्म दंगल से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया उस से दूरी बनाने का फैसला लिया है। इस वजह से उनके फैंस काफी नराज है। फातिमा सना शेख ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर काफी बातें शेयर की है।
जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार जिम के बाद वह रास्ते से जा रही थी तो सामने से एक लड़का आया और उन्हें घूर रहा था। जब मैंने बोला कि क्या घूर रहा है? तो उसने मुझे कहा कि मैं करूंगा मेरी मर्जी। मैंने कहा मार खानी है? तो वह बोला हां मार। एक्ट्रेस ने आगे भी बताया कि हम दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मैंने गुस्से में आकर उसके गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
इसके बाद उसने भी मुझे मुक्का मारा और मैं सड़क पर गिर गई। इस घटना के बाद मैंने अपने पिता को तुरंत कॉल किया और उन्हें पूरी बात बताई। लोग जब वहां आए तो वह वहां से भाग गया। इसके साथ ही फातिमा सना शेख ने इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के मुद्दे पर भी बात की थी।
एक्ट्रेस ने बताया कि मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हुई हूं। मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है। मुझे कहा गया था कि अगर तुम्हें फिल्म में काम चाहिए तो सेक्स करना पड़ेगा वहीं रेफरेंस की वजह से कई बार मेरे प्रोजेक्ट भी दूसरे लोगों को दिए गए।
आपको बता दें कि हाल ही में फातिमा सना शेख ‘मॉडर्न लव’ वेब सीरीज में नजर आई थी। जिसमें उन्होंने एक कश्मीरी युवती का किरदार निभाया था। फातिमा सना शेख के अभिनय को इस वेब सीरीज में काफी सराहना मिली थी।