दोस्तों आज कल सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां पर लोग अपनी ज़िन्दगी से जुडी हुई चीजे शेयर करते रहते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि अब सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट का जरिया भी बन चुका है। आए दिन कुछ ना कुछ लोगों के बीच वायरल हो ही जाता है। इसी बीच पढ़ाई से तंग हुए क्यूट से बच्चे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में बच्चे की मां उसको पढ़ा रही होती है। हद से ज्यादा पढ़ाई करने पर बच्चा परेशान हो जाता है। गुस्से में बच्चा रोते हुए कहता है कि वो जिंदगी भर पढ़ते-पढ़ते बुड्ढा हो जाएगा। इसी पर बच्चे की मां कहती है कि पढ़ने के बाद बुड्ढा होना। इसी बात पर बच्चे को और ज्यादा गुस्सा आ जाता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा कहता है…’मैं जिंदगी भर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा। पागल मम्मा…. फिर मां कहती है कि बुड्ढा क्यों हो जाएगा… क..ख..ग..घ लिखने में बुड्ढा हो जाएगा। फिर बच्चा रोते-रोते कहता है कि जिंदगी भर पढ़ाई करूंगा तो बुड्ढा हो जाऊंगा… फिर मां कहती है कि तो क्या हुआ बुड्ढा हो जाना… पढ़ लिखकर बुड्ढा होना… अनपढ़ गंवार बनकर बुड्ढा क्यों होगा।’
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक यूजर द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो की खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 131k से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। ऐसे में यूजर्स जमकर अपनी रॉय दे रहे हैं। कुछ यूजर्स इसे खुद के बच्चों से जोड़ करके देख रहे हैं तो कुछ फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा,’बस यंग एज तक पढ़ना है बेटा।’ दूसरे यूजर ने लिखा,’बच्चों की खुशिया ही हमारी खुशियां है, चाहे घर पर हो या इंस्टाग्राम पर।’ एक और यूजर ने लिखा,’बात सही कहा बेटे ने… लव यू बेटा।’एक और यूजर ने लिखा, ‘बहुत क्यूट बच्चा है।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘सही बोल रहे हो।’ आखिर में एक यूजर ने कहा, ‘नहीं बेटा ये पढ़ने का समय है।’ तो वहीं एक यूजर ने प्यार से बच्चो को पढ़ाने की भी सलाह दी।