टीवी की दुनिया में बहुत सारी ऐसी अभिनेत्रियाँ हैं,जो अपने काम से ज्यादा अपने कारनामों से चर्चा में रहती हैं,आज सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई सोश,ल मीडि,या के ज़रिये अपने चाहने वालों से जुड़ना चाहता है,लेकिन यह अभिनेत्रियाँ चर्चा में रहने के लिए ऐसे ऐसे काम करती हैं,जिस की वजह से विवादों में आ जाती हैं.ऐसी ही एक टीवी अभिनेत्री हैं मेघा गुप्ता.
बात अगर मेघा गुप्ता की काम की करें तो वह काफी समय से टीवी की दुनिया से दूर हैं,लेकिन सो,शल मीडि,या पर वह काफी एक्टिव रहती हैं.मेघा अपने फैन्स के लिए अपनी विडियो व फोटो शे,यर करती रहती हैं.
वह अपनी जो भी फोटो सो,शल मी,डिया पर पोस्ट करती हैं,वह काफी बो,ल्ड और ग्लैमर होती है।लोग इन के ग्लैमर अंदाज़ पर फ़िदा रहते हैं. और सोशल मीडिया पर इन्हें काफी पसंद करते हैं.
हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें सो,शल मीडि,या पर पोस्ट की हैं।इन तस्वीरों को देख का र्कोई भी तारीफ़ करने से अपने आप को नहीं रोक पाया है,यह तस्वीरें ऐसी हैं,जिन्हें हर कोई पसंद कर रहा है और मेघा गुप्ता की यह तस्वीरें सो,शल मी,डिया पर जमकर वा,यरल हो रही हैं.
यह तस्वीरें मेघा गुप्ता ने खुद ही सोश,ल मी,डिया पोस्ट की हैं और अब यह सो,शल मीडि,या पर वायरल हैं.जो तस्वीरें सो,शल मीडि,या पर वाय,रल हो रही हैं. तस्वीरों में मेघा गुप्ता बा,थरूम के अन्दर हैं और वह नाहा रही हैं.
नहा,ते हुए उन्होंने फोटो शूट कराया है और उसे सो,शल मी,डिया पर पोस्ट किया है.मेघा गुप्ता ने इन तस्वीरों में बो,ल्ड नजर आ रही हैं और लोग कह रहे हैं कि उन्होंने इस बार सारी हदें पार कर दी हैं.
मेघा गुप्ता ने इस तस्वीर के साथ में कैप्शन भी लिखा है.
इस कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि यह कोई आम शावर नहीं हैं, बल्कि यह एक ख़ास शावर है,इस शावर को कोल्ड शावर कहा जाता है और उन्होंने इस के फायदे भी बताये हैं.
कोल्ड शावर में नहाते हुए मेघा गुप्ता की तस्वीरें सब के पसीने छुड़ा रही हैं.ब्लैक बिकनी में कोल्ड शावर लेती मेघा गुप्ता ने अपने लुक और स्टाइल से फैंस को घायल कर दिया है.
इन की यह तस्वीरें जब से सो,शल मीडि,या पर आई हैं, लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं. और इसे शेयर कर रहे हैं.