पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल Mera Pakistan’ पर हारिश भट्टी ने एक शादी शुदा जोड़े से उनके लाइफ को लेकर बात की वो जोड़ा पाकिस्तान के ओकारा तहसील के दीपालपुर का रहने वाला है कपल अपनी डेली लाइफ अपने पर्सनल यूट्यूब चैनल पर भी दिखाता है। शहजाद उसी अस्पताल में चाय बनाने और सफाई का काम करता था जहां किश्वर बतौर डॉक्टर तैनात थीं।
शहजाद ने यूट्यूब वीडियो में बताया कि उन्होंने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ होगा वहीं, किश्वर ने बताया कि उन्हें शहजाद की पर्सनलिटी बहुत अच्छी लगी थी. उन्हें देखकर लगता ही नहीं था कि वह सफाई करने वाले या चाय बनाने वाले व्यक्ति हैं.
वह अपने काम से काम रखते थे, उनकी सादगी देख वह उन पर फिदा हो गईं उन्होंने कहा उनको लगा कही (शहजाद) हाथ से न निकल जाए, इसलिए मां-बाप को बिना बताए उन्होंने प्रपोज कर दिया।
किश्वर कहती हैं पूरी जिंदगी का फैसला उन्होंने एक दिन में ले लिया था शहजाद से जब पूछा गया कि लोग अक्सर हैसियत के हिसाब से शादी करते हैं, लेकिन ऐसा क्या हुआ जो डॉक्टर उन्हें दिल दे बैठीं.
इस पर वह बोले- यह सब कुछ नसीब की बात होती है. इन्होंने ही मुझे प्रपोज किया शहजाद ने बताया चूंकि उनकी ड्यूटी तीन डॉक्टरों के कमरों में लगी थी. वह अक्सर सफाई करने, चाय देने डॉक्टरों के कमरे में जाते थे।
ऐसे में एक दिन किश्वर ने उनका नंबर मांगा और कहा कि कई बार आप जब नही होते हैं तो मैं आपको कॉल कर बुला लूंगी. यह सोचकर ही शहजाद ने उन्हें नंबर दे दिया था एक दिन शहजाद ने व्हाटसऐप पर कुछ स्टेट्स लगाए हुए थे.
इसे किश्वर ने लाइक किया। फिर इसी दिन उन्होंने शहजाद को हॉस्पिटल में अपने कमरे में बुलाया और प्यार का इजहार कर दिया।
प्रपोज किए जाने के बाद शहजाद हिल गए, उन्हें विश्वास नहीं हुआ. वह प्रपोज को मजाक समझ बैठे. इसके बाद वह कुछ दिन तक हॉस्पिटल नहीं आए शहजाद ने वीडियो में बताया कि प्रपोज की बात सुनकर उन्हें बुखार आ गया था. लेकिन वह बाद में किश्वर से मिलने पहुंच गए थे।
