दोस्तों कहते है न की प्यार की कोई सीमा नहीं होती है कोई उम्र नहीं कोई सरहद नहीं होती जब इंसान को प्यार हो जाता है तो उसे कुछ नहीं दिखाई देता है प्यार अँधा होता है प्यार पाने के लिए लोग देश के एक कोन से दूसरे कोने तक पहुँच जाते है लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता की प्यार का मिलन नहीं होता है.
इसी तरह एक मामला सामने आया है रूसी लड़की का जो अपना प्यार पाने के लिए रूस से भारत आ पहुंची और यहाँ शादी भी कर ली.
रूस की रहने वाली लीना बैरकोलसेव भारत आ गयी और भारत के इंदौर में रहने वाले ऋषि वर्मा से शादी कर ली इसके साथ ऋषि वर्मा के सारे परिवार वालो ने भी मंज़ूरी दे दी है.
इंदौर के रहने वाले ऋषि वर्मा और लीना की पहली मुलाकात सेंट पीटरस्बर्ग में हुई यहाँ पर इन दोनों ने एक साथ फोटो क्लिक करवाई थी इसी बीच इन दोनों ने एक दूसरे का नंबर ले लिया और रोज़ एक दूसरे से बात करने लगे.
बात करते करते इन दोनों के बीच की नज़दीकिया बढ़ने लगी और कब इन दोनों को एक दूसरे के साथ प्यार हो गया पता ही नहीं चला.
ऋषि वर्मा एक दिन वीडियो काल पर बात कर रहे थे तभी उन्होंने इस रूसी गर्ल लीना को परपोज़ कर दिया जैसा की बताया जा रहा की ये दोनों दिसंबर में शादी करने जा रहे लेकिन इससे पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है.
आपको बता दे कि इंदौर के रहने वाले ऋषि वर्मा हैदराबाद में एक शेफ का काम करते है ऋषि वर्मा 2019 में यूरोप कि एक ट्रिप पर गए था योरूप में ऋषि ने लीना से साथ में एक फोटो क्लिक करवाने कि रिक्वेस्ट की थी.
इन दोनों ने एक साथ फोटो क्लिक की और इसी बीच इन दोनों कि दोस्ती हो गयी.फिर इन दोनों ने एक दूसरे से नंबर ले लिए और ऋषि अपने देश वापस आ गए.
अपने देश वापस आने के बाद ऋषि और लीना दोनों एक दूसरे के साथ वीडियो चैट करने लगे इसी वीडियो चैट में एक दिन ऋषि ने लीना को परपोज़ कर दिया.
लेकिन लीना ने कोई रिस्पांस नहीं दिया लेकिन कुछ दिन बाद लीना ने उसका प्रपोसल स्वीकार कर लिया.
इन सब के बाद कोरोना का दौर शुरू हो गया जिसमें इन दोनों का आना जाना मुश्किल हो गया था लेकिन जैसे ही लीना को वीज़ा मिला.
वो भारत आ गयी लीना के इंदौर पहुँचने के बाद इन दोनों ने कोर्ट मैरिज शादी कर ली ये दोनों जल्दी ही दिसंबर में हिन्दू रीती रिवाज़ो के साथ एक दूसरे से शादी के बंधन में बधेंगे.

करोड़ो की सम्पति छोड़ प्यार को पाने के लिए भारत पहुंची रुसी लड़की, साबित किया प्यार किसी सरहद का मोहताज…
Advertisement