Skip to content

Viral Click

आपके पसंद की लेकिन सही ख़बरें..

Click for more

Menu
  • National
  • Religion
  • Sports
  • Viral
  • Lifestyle
  • Privacy Policy
Menu

हार के बाद कप्तान Rohit का फूटा गुस्सा, इसे बताया हार का कारण…

Posted on March 20, 2023 by A Azmi

भारतीय टीम की लगातार दूसरे मैच में शुरूआत खराब रही और पहले पांच ओवर में स्टार्क ने कहर बरपा दिया गिल को पहले ओवर में खाता खोले बिना आउट करने के बाद उन्होंने कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी को भी तोड़ा. रोहित का कैच पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ ने लपका. अगली गेंद पर सूर्य पगबाधा आउट हो गए जो पिछले मैच में भी पहली गेंद पर आउट हुए थे ।

उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) (9) को नौवे ओवर में पगबाधा आउट किया रिव्यू के बाद भी फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया और नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 48 रन था। मिशेल स्टार्क (Mitchel Starc) के पांच विकेट की मदद से आस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में।

भारत को 117 रन पर आउट करने के बाद 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले स्टार्क ने 53 रन देकर पांच विकेट लिये जिसमें से चार पहले स्पैल में लिये गए. यह भारत का आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है।

यदि आप एक मैच हारते हैं, तो यह सिर्फ निराशाजनक है. हमने बल्ले से कुछ खास नहीं कर दिखाया. बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए. हम विकेट गंवाते रहे और इससे हमें वह रन नहीं मिल रहे थे जो हम चाहते थे. शुभमन के पहले ओवर में ही आउट होने के बाद मैंने और विराट ने तेजी से 30-35 रन बना लिए।

लेकिन फिर मैंने अपना विकेट खो दिया और हम हार गए, हमने लगातार दो विकेट गंवाए. जिससे हम बैक फुट पर आ गए. उस स्थिति से वापस आना हमेशा कठिन होता है. आज का दिन हमारे लिए नहीं था।

स्टार्क एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा कर रहे हैं. वह अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी करते रहे. नई गेंद को स्विंग कराया और गेंद को दूर ले गए. बल्लेबाजों को अंदाजा लगाते रहे।

जब पावर हिटिंग की बात आती है तो मार्श को शीर्ष खिलाड़ियों में से एक होना चाहिए. वह हर बार ऐसा करने के लिए खुद को पीछे करते है. जब पावर हिटिंग की बात आती है तो निश्चित रूप से शीर्ष 3 और 4 में

Advertisement

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click Here

©2023 Viral Click | Design: Newspaperly WordPress Theme