शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग शुक्रवार से देशभर में शुरू हो गई है। जबकि बुधवार शाम से ही चुनिंदा थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स चेन में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। चार साल बाद शाहरुख पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और इस कारण उनके फैंस की एक्साइटमेंट बंपर एडवांस बुकिंग के संकेत दे रही है।
देशभर में तीन बड़े मल्टीप्लेक्स की रिपोर्ट बताती है कि 12-14 घंटों में ही उन्होंने ‘पठान’ के 1,17,000 से अधिक टिकट्स बेचे हैं। इस तरह ‘पठान’ ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपये में कमाई शुरू कर दी है। दिलचस्प है कि 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हो रही है। ऐसे में अभी एडवांस बुकिंग के लिए 6-7 दिन का वक्त अभी भी बाकी है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, गुरुवार रात 11:30 बजे तक ‘PVR’ सिनेमा ने ‘पठान’ के 51,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग की है। जबकि INOX ने 38,500 टिकटें, और Cinepolis ने 27,500 टिकटों की एडवांस बुकिंग कर ली है। यह आंकड़ा सिर्फ मल्टीप्लेक्स चेन का है।
जबकि हैदराबाद से लेकर मुंबई तक के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में पहले दिन के मॉर्निंग और दिन के शोज हाउसफुल हो चुके हैं। शुक्रवार से देशभर में बाकी जगहों पर भी ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो रही है। ऐसे में संभावना साफ दिख रही है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर सुनामी बनकर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
एक अपुष्ट आंकड़े के मुताबिक, ‘पठान’ ने 12 घंटों में एडवांस बुकिंग से गुरुवार रात तक करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के टिकट्स की कीमत को लेकर भी चर्चा है। दिल्ली के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में ‘पठान’ के टिकट की कीमत 85 रुपये से 200 रुपये के बीच है।
जबकि मुंबई में यह कीमत 150-250 रुपये के बीच है। कोलकाता में सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में टिकटों की कीमत 200 करोड़ रुपये के करीब है। दूसरी ओर, मल्टीप्लेक्स में टिकटों की कीमत 250-350 रुपये के बीच है। इसके अलावा मल्टीप्लेक्स में IMAX और रीक्लाइनर थिएटर्स में टिकट्स की कीमत 900-2100 रुपये के करीब है।
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ बुधवार के दिन रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म को 5 दिनों का फर्स्ट वीकेंड मिल रहा है। जबकि रिलीज के एक दिन बाद ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी है।
ऐसे में ‘पठान’ की कमाई ओपनिंग डे के बाद अगले ही दिन तगड़ा उछाल ले सकती है। यदि सब कुछ ठीक रहता है तो ‘पठान’ पहले पांच दिनों में यानी फर्स्ट वीकेंड में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का बिजनस आसानी से कर लेगी।
‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। शाहरुख इससे पहले 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। दिलचस्प है कि इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ का कैमियो भी है।
दोनों यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के तहत फिल्म में ‘टाइगर’ और ‘जोया’ के रोल में नजर आएंगे। जाहिर है ऐसे में सलमान खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग का फायदा भी ‘पठान’ को मिलने वाला है।
