टीवी जगत की जानी-मानी हस्ती उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती है। उर्फी जावेद अपनी स्टाइल सेंस के साथ-साथ बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद की लोकप्रियता बिग बॉस में नजर आने के बाद पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ चुकी है।
वह अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती हैं। फैंस द्वारा उनकी जमकर तारीफ की जाती है और कई बार ट्रोल रोल भी होती हैं। हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने फेवरेट और पसंदीदा स्टार का नाम बताया है। उन्होंने कहा कि यूं तो बॉलीवुड के कई स्थानों पर उनका क्रश है।
दरअसल मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री उर्फी जावेद द्वारा अपने पसंदीदा अभिनेता पसंदीदा और अभिनेत्री का खुलासा करते हुए पूछे गए सवाल पर उन्होंने अपना नाम बताया। अभिनेत्री ने कहा कि उनके पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान हैं और उनकी पसंदीदा अभिनेत्री करीना कपूर और आलिया भट्ट हैं।
इसी के साथ उर्फी जावेद ने बताया कि लंबे हैंडसम लड़के उनकी पहली पसंद होते हैं. साथ ही उन्होंने अपनी बात को लेकर यह भी कहा कि अभिनेता शाहरुख खान लंबे नहीं हैं, लेकिन वह उन्हें बहुत पसंद करते हैं।
टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद ने कहा कि उनका सबसे ज्यादा क्रश सिद्धार्थ मल्होत्रा और शाहिद कपूर पर है। इसी के साथ उन्होंने एक्टर की तारीफ करते हुए कहा कि वह डार्क नहीं है। लेकिन वे दोनों ही बेहद क्यूट हैं और मुझे चॉकलेट ब्वॉय बहुत पंसद हैं।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले उर्फी जावेद का सोशल वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक्ट्रेस ने अपने फेवरेट साउथ एक्टर के नाम का खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें अभिनेता राम चरण बहुत पसंद हैं। वहीं, उर्फी जावेद के काम की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में अपने रूमी बॉयफ्रेंड सिंगर कुंवर के साथ एक वीडियो में नजर आई थीं।