बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान जब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ में नजर आए थे, तभी समझ में आ गया था कि इस बार ‘टाइगर 3’ भी कुछ नया देखने को मिलेगा. ‘पठान’ ने तो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, और अब ऐसा लग रहा है कि ‘टाइगर 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।
क्योंकि फिल्म मेकर्स ने कुछ नया प्लान बनाया है, चार साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की वापसी जबरदस्त रही, उनकी फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ रिलीज के पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई इस का जादू अब तक दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
वहीं, शाहरुख के बाद अब दर्शकों को सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3 (Tiger 3)’ का बड़ी बेसब्री से इंतजार है वहीं, दूसरी ओर खबर आ रही है कि मेकर्स अब फिल्म ‘टाइगर 3’ को बॉक्स ऑफिर पर सुपरहिट बनाने का एक प्लान भी तैयार कर रहे हैं ।
और अगर वे अपने इस प्लान में सफल रहे तो ‘पठान’ के बाद सलमान खान की आंधी में बॉक्स ऑफिस को उड़ने से कोई नहीं रोक सकता मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘टाइगर 3’ का कुल बजट 225 करोड़ है, ऐसे में मेकर्स फिल्म को हिट करवाने के लिए एक माइंड गेम खेलने की तैयारी में जुटे हैं।
बॉलीवुडलाइफ में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, मेकर्स ‘पठान’ के कुछ सीन्स को ‘टाइगर 3’ में दोहरा सकते हैं, जो काफी एंटरटेनिंग होगा खबरों के अनुसार, ‘पठान’ के वे सीन्स जो ‘टाइगर 3’ में दोहराए जाएंगे, उसमें भी कुछ बदलाव होंगे, यानी हूबहू कॉपी पेस्ट वाली बात नहीं होगी।
वैसे ‘टाइगर’ के हर पार्ट में हमें एक्शन देखने को मिले हैं, तो जाहिर सी बात है कि इस बार भी सलमान खान और कैटरीना कैफ मिलकर कुछ धमाल जरूर करेंगे इस फिल्म को लेकर लोगों में इसलिए भी ज्यादा एक्साइटमेंट क्योंकि बड़े पर्दे पर एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी दिखने वाली है।
साथ ही इस फिल्म में कुछ नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं, जिसमें इमरान हाशमी का नाम भी लिस्ट में शामिल है, बाकि का कसर पूरा करने ‘पठान’ तो है ही. बता दें, मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल 10 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.