बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. कुछ दिन पहले राखी ने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से निकाह किया था. अब एक्ट्रेस ने पति पर मारपीट और चीटिंग का आरोप लगाकर जेल भेज दिया है।
आदिल इस वक्त जेल में हैं और राखी आए दिन चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं. हाल ही में, राखी ने आदिल और उनकी फैमिली के बारे में बात की राखी सावंत ने पैपराजी के साथ बात करते हुए कहा कि वह आदिल से जेल मिलने पहुंची,
लेकिन वह उनसे बहुत रूडली बात कर रहे हैं. राखी ने उनसे अपने डेढ़ करोड़ रुपये के बारे में भी पूछा, जो आदिल ने एक्ट्रेस से लिए हैं. राखी ने कहा, “आदिल मुझे अंदर मिले. मैं 2 घंटे से उनसे पूछ रही कि आपने कार ली है क्या? कहते हैं, तुम्हारा कंसर्न नहीं है.
वह बहुत रूड तरीके से बात कर रहे हैं और मेरे साथ बहुत बुरे हैं. राखी से ये भी पूछा गया कि क्या आदिल की फैमिली मेंबर्स से उन्हें कोई फोन आया तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि अभी तक उनकी फैमिली मेंबर्स से उन्हें कोई कॉल नहीं आया.
एक्ट्रेस ने कहा, “आदिल के पैरेंट्स को भी पता है कि उनका बेटा कितना बड़ा सेटिंगबाज है. उन्हें लगता है कि वह छूट जाएगा, लेकिन मैं भी देखती हूं कि वह कैसे छूटता है. जितनी सेटिंग करनी है कर लो, राखी सावंत का केस है,
देखती हूं कौन सेट हो रहा है और कौन नहीं हो रहा है. मैं भी मीडिया के सामने सारा किट्ठा-चिट्ठा खोलूंगी. शांत बैठने वालों में से नहीं हूं मैं.” राखी सावंत ने ये भी खुलासा किया था कि आदिल का तनु नाम की लड़की से अफेयर चल रहा है,
View this post on Instagram
जिनसे वह शादी भी करने वाले हैं. इसके अलावा राखी ने ये भी कबूला कि वह आदिल के बच्चे की मां बनने वाली थीं, लेकिन ‘बिग बॉस मराठी 4’ से आने के बाद उनका मिसकैरेज हो गया था.