भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उनके फैन्स को हैरान कर दिया है। खेसारी लाल यादव पवन सिंह जैसे तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी सहर ने इस्लाम के लिए शोबिज को छोड़ने का फैसला किया है, सहर ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिस में उन्होंने बताया है कि वो फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह रही है और उम्मीद करती हैं कि उन्हें उनकी नई जिंदगी के लिए पहचाना जाए, बता दें कि इससे पहले सना खान और जायरा वसीम ने भी इस्लाम के लिए बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था।
सहर अफशा ने इंस्टाग्राम पर तीन भाषाओं में शेयर किये गये एक नोट मे लिखा, सहर ने हिंग्लिश, इंग्लिश और उर्दू में लिखा,’मैं आप सबको इत्तेला करना चाहती हूं कि मैंने ये तय किया है कि मैं शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) छोड़ने जा रही हूं और अब इससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं होगा, इंशाअल्लाह मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात (इस्लाम की शिक्षाओं) और अल्लाह के हुक्म के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं, मैं अपनी गुजिश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं, अल्लाह से तौबा करती हूं, अल्लाह से माफी की तलाबगर हूं।
सहर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘अगर मुझे बहुत ज्यादा शोहरत और दौलत मिल जाए, लेकिन हमेशा एक खलश में भी मुबतला रही, क्योंकि इस जिंदगी का मैंने बचपन मैं तसव्वुर नहीं किया था, बस इत्तेफाक से इंडस्ट्री में मैं आगे और आगे बढ़ती गई, लेकिन अब सब खत्म करने का इरादा कर लिया है,अगली जिंदगी इंशाल्लाह, अल्लाह के हुकुम के मुताबिक गुजारने का इरादा है,आप सबकी दुआ की दरखास्त है कि अल्लाह मुझे इस्तकमात और नेकी वाली जिंदगी अता फरमाए, उम्मीद करती हूं कि मुझे मेरी पिछली जिंदगी से नहीं, बल्कि आने वाली जिंदगी से याद रखा जाए।