फिल्म ‘पठान’की टीम मीडिया के बीच जाकर इंटरव्यूज़ नहीं दे रही है. उसकी जगह यश राज फिल्म्स किश्तों में वीडियो रिलीज़ कर रहे हैं. फिल्म से जुड़े लोग इन वीडियोज़ में कुछ सवालों का जवाब देते हैं. जैसे को-स्टार के साथ काम करने का अनुभव कैसा था. सबसे मुश्किल कौन सा सीन थ।
शाहरुख, जॉन और फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के ऐसे सवाल-जवाब वाले वीडियोज़ आ चुके हैं. 23 जनवरी की सुबह यश राज फिल्म्स ने दीपिका पादुकोण वाला वीडियो भी रिलीज़ कर दिया. वीडियो में दीपिका ने शाहरुख खान, जॉन अब्राहम सिद्धार्थ आनंद और ‘बेशरम रंग’ पर जवाब दिए.
उनसे पूछा गया कि फिल्म के दोनों गानों में से आपको सबसे ज़्यादा कौन सा पसंद है. उनका कहना था,’दोनों मेरे फेवरेट हैं और उनमें से एक को चुनना मुश्किल है. ‘बेशरम रंग’ के लिए मुझे ज़्यादा मेहनत करनी पड़ी थी. वो मेरा सोलो गाना था.
जिस लोकेशन पर हम शूट कर रहे थे, वो भी मुश्किल थी. गाने को देखकर लगता है कि गर्मियों का मौसम था, सूरज चमक रहा है. लेकिन असल में बहुत ठंड थी. हवाएं चल रही थीं. हम बहुत मुश्किल हालात में काम कर रहे थे. ऊपर से ये दिखाना था कि हम गर्मियों में शूट कर रहे हैं। .
दीपिका ने फिल्म के दूसरे गाने ‘झूमे जो पठान’ के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा वो और शाहरुख ऐसे डांसर हैं जो डांस के टेक्निकल पार्ट में नहीं घुसते. वो बस डांस का स्टेप समझ लेते हैं और फिर मज़े करते हैं.
दीपिका ने अपने करीब 15 साल के फिल्मी करियर में समय-समय पर शाहरुख के साथ काम किया है. ये भी एक वजह है कि दोनों साथ काम करने में सहज हैं. उनकी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ भी शाहरुख के साथ ही थी. ‘पठान’ में उनके साथ फिर काम करके कैसा लगा, इस पर दीपिका ने कहा।
मुझे नहीं लगता कि मैं उनके लिए जो महसूस करती हूं, उसे शब्दों में बयां कर सकती हूं. उनके साथ मेरा रिश्ता एक फीलिंग है, एक इमोशन है. मैंने अपना करियर उनके साथ ही शुरू किया. ऑडियंस के नाते उन्हें स्पाइ थ्रिलर फिल्म (पठान) करते देखना एक्साइटिंग था. ये ऐसा किरदार है, जिसमें हमने उन्हें ज़्यादा नहीं देखा है. हमारा एक-दूसरे पर भरोसा, प्यार ही हमारी केमिस्ट्री और फिल्म को कारगर बनाता है.
शाहरुख खान इकलौते शख्स नहीं, जिनके साथ दीपिका दोबारा काम कर रही हैं. 2008 में उन्होंने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ की थी. फिर दोनों ने ‘पठान’ पर काम किया. सिद्धार्थ आनंद के साथ करियर के शुरुआती दिनों में काम किया. दूसरा मौका मिला, जब वो स्टार बन चुकी हैं. सिद्धार्थ आनंद और इस पूरे ट्रान्ज़िशन पर दीपिका ने कहा।
‘मैंने अपनी दूसरी फिल्म में उनके साथ काम किया था. उस वक्त मैं फिल्मी दुनिया में बिल्कुल नई थी. मुझे बहुत खुशी है कि हम ‘पठान’ के ज़रिए फिर काम कर रहे हैं. उसके बाद हम अपनी तीसरी फिल्म ‘फाइटर’ पर भी काम करेंगे.’
‘मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि एक ऐक्टर और इंसान के तौर पर मेरा विकास हुआ है. बतौर डायरेक्टर, सिद्धार्थ की कला भी विकसित हुई है. उन्हें पता होता है कि उन्हें क्या चाहिए. उनके पास अपना एक फॉर्मूला है, जो उनके लिए बहुत खूबसूरत ढंग से काम करता है. ‘
19 जनवरी की शाम ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी. तब से लगातार ताबड़तोड़ रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक 25 जनवरी की बुकिंग के लिए अब तक तीन लाख टिकट बिक चुके हैं.
ये आंकड़ा सिर्फ PVR, Inox और Cinepolis जैसे बड़े सिनेमाघर चेन्स का है. सिंगल स्क्रीन और बाकी मल्टीप्लेक्स को गिना जाए तो ये नंबर बहुत ऊपर जाएगा.
