पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2023 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे जेसन रॉय का बल्ला टूर्नामेंट में जमकर तहलका मचा रहा है। पाकिस्तान की सपाट पिचों पर रॉय का बल्ला खूब रन बटोर रहा है। वह आए दिन पीएसएल में इतिहास रच रहे हैं। इसी बीच उन्होंने बुधवार यानी 8 मार्च को पेशावर जाल्मी के साथ हुए मैच में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी खेल सबको हैरान कर डाला। उन्होंने केवल 25 गेंदों पर 100 से भी ज्यादा रन बना दिए।
जेसन रॉय ने अपनी जोरदार पारी से सबको काफी प्रभावित किया। उनकी ताबड़तोड़ पारी देख कर कोई हैरान हो गया। उन्होंने बाबर के पेशावरों की जमकर धुलाई की और खूब रन लूट।
उन्होंने मुकाबले में करीब 230 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में शतक भी जमाया। उन्होंने पेशावर के खिलाफ 63 गेंदों पर नाबाद 145 रनों की यादगार पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने खूब छक्के-चौके उड़ाए। उनकी शतकीय पारी में 5 गगनचुंबी छक्के और 20 जबरदस्त चौके देखने को मिले। मतलब उन्होंने 25 गेंदों पर 110 रन सिर्फ छक्के-चौके लगाकर बटोरे। जबकि 35 रन उन्होंने सिंगल-डबल लेकर हासिल किए।
पीएसएल 2023 का 25वां मुकाबला क्वेटा और पेशावर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बाबर ने शतक जड़ते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 241 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
लेकिन उनका ये सैंकड़ा भी जाल्मी को जीत नहीं दिला सका। क्योंकि उनके शतक पर जेसन का सैंकड़ा हवी पड़ गया। उन्होंने बैक टू बैक बाउंड्री जड़ते हुए टीम के लिए जीत हासिल करने में मदद की।
उनकी इस आतिशी पारी के बदौलत क्वेटा ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, इस समय फ्रेंचाइजी की पॉइंट्स टेबल में हालत कुछ खास नहीं है। चार जीत और चार ही हार के साथ मोहम्मद नवाज़ की टीम चौथे स्थान पर काबिज है।
गौरतलब यह है कि पाकिस्तान की पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में धमाका मचाने वाला यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और हार्दिक पांड्या को धोखा दे चुका है।
दरअसल, बात यह है कि आईपीएल के 15वें सीजन की नई टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में जेसन रॉय को 2 करोड़ रुपए की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया।
लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही अपना नाम वापिस ले लिया था। इसके बाद आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन से पूर्व जीटी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। फिर उन्हें कोच्चि में हुई नीलामी में अनसोल्ड रहना पड़ा।
