बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में हैं। शाहरुख ने हाल ही में ट्विटर पर अपने फैंस के साथ सवाल जवाब वाला खेल ‘AskSRK’ खेला। जिसमें उनके फैंस ने तरह-तरह के सवाल किए।
कुछ ने उनकी इनकम को लेकर पूछा तो कुछ ने उनके सरनेम ‘खान’ को लेकर ही सवाल कर दिया।जिसका शाहरुख खान ने बड़े ही अच्छे तरीके से जवाब दिया। एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि वह महीने में कितना कमा लेते हैं? इसपर खान ने जवाब में कहा,”प्यार बेशुमार कमाता हूं…हर दिन”
वहीं एक फैन ने उनके परिवार के बैकग्राउंड और उनके सरनेम खान के बारे में पूछ लिया। जिसके जवाब में शाहरुख ने कहा, “पूरी दुनिया मेरा परिवार है। फैमिली के नाम से नाम नहीं होता। छोटी बातों में मत पढ़ो प्लीज।”शाहरुख खान को ट्विटर पर कुछ हेटर्स ने उनकी फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी सवाल किया।
उनसे पूछा गया कि ये फिल्म क्यों देखें।इसपर एक्टर ने बड़े ही प्यार से जवाब लिखा,”हे भगवान ये लोग सच में गहरी सोच वाले हैं….जीवन का उद्देश्य क्या है? किसी चीज का प्रयोजन क्या है..? क्षमा करें मैं इतना गहरा विचारक नहीं हूं।” शाहरुख खान के चाहने वालों की तरह उन्हें नफरत करने वाले भी कम नहीं हैं।
एक यूजर ने उनकी फिल्म को खराब बताया और कहा कि उन्हें अब फिल्मों से रिटायर हो जाना चाहिए। इसके जवाब में शाहरुख ने कहा,”बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते।” आपको बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई है।
सोशल मीडिया पर उन्हें तरह-तरह के कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में शाहरुख ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में बात की थी और बताया था कि सोशल मीडिया पर मिलने वाली नफरत से वह कैसे डील करते हैं।