त्योहारों के सीज़न में जनता को सबसे अधिक समस्या बैंको में जमा अपनी पूंजी हासिल करने में होती है,ऐसे मे तमाम दावों के बावजूद त्योहारों के समय अधिक्तर एटीएम जवाब दे देते है तथा बैंको में अपने ही पैसे लेने के लिये लम्बी कतार लगानी पड़ती है,सोमवार को देश भर में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है ऐसे में बाज़ारों में भीड़ तो बढ़ी ही है साथ ही बैंको पर भी बोझ बढ़ रहा है।
ऐसे में अगर आप आगामी हफ्ते में अपने त्योहार सुकून से मनाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द बैंक मे जाकर पैसे निकाल लें,क्युंकि इस हफ्ते में कुल 5 दिन बैंक बन्द रहेंगे गौर तलब रहे कि सबसे पहली छु्ट्टी आज ही यानी सोमवार को पड़ेगी, सोमवार को दिवाली के अवसर पर 24 तारीख को काली पूजा/दीपावली/दिवाली (लक्ष्मी पूजन)/नरक चतुर्दशी के मौके पर गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी, 25 तारीख को लक्ष्मी पूजा/दीपावली/गोवर्धन पूजा के मौके पर गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल और जम्मू जोन के बैंक बंद रहेंगे।
26 तारीख को गोवर्धन पूजा/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/भाई बिज/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस के मौके पर अहमदाबाद, बोलापुर, बैंगलुरू, दोहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर जोन के बैंक बंद रहेंगे, 27 तारीख को भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चककूबा के मौके पर गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ जोन के बैंक बंद रहेंगे।
बैंकों के ज्यादातर काम ऑनलाइन तरीके के होने लगे हैं, यहां तक कि कई सारे बैंकों ने व्हाट्सऐप बैंकिंग भी शुरू कर दी है, लेकिन बैंकों में अवकाश होने से आपका कोई बेहद जरूरी चेक पेमेंट अटक सकता है, इसके अलावा अगर कोई बंद पड़ा खाता खुलवाना है, या कई बार बायोमैट्रिक केवाईस करानी है तो इसके लिए भी बैंक जाना होता है,ऐसे में बैंकों में छुट्टी होने की वजह से ये जरूरी काम भी अटक सकते हैं।