मध्यप्रदेश के पन्ना ज़िले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहाँ एक युवक क,ट्टा लेकर पुलिस थाना में पहुंच गया,हैरानी तो तब हुवी जब क,ट्टे का रा,ज़ खुलने के बाद भी युवक थाने में मौजूद पुलि,सक,र्मियों को चकमा देकर भा,ग निकला,इस पूरे मामले में पुलिस की का,र्यशै,ली पर भी स,वालि,या नि,शान खड़े हो रहे है।
मामला पन्ना ज़िले के अजयगढ़ कस्बे का है जहाँ अपने पद व रुतबे की ह,न,क में रहने वाले बजरंग दल के युवा नेता अजय नामदेव को अ,वैध क,ट्टा-का,र,तूस लेकर थाना पहुंचना भारी पड़ गया, दो पक्षों में हुए विवाद का पटा,क्षेप कर उनके बीच आपस में सुलह कराने पुलिस के बुलावे वह था,ना पहुंचा था, जैसे ही वह कुर्सी पर बैठने लगा तभी अचानक उसकी कमर से क,ट्टा नी,चे गि,र गया, इसे देख मौके पर मौजूद दूसरे प,क्ष ने थाना में हंगामा शुरू कर दिया, इस बीच गिर,फ्तारी के डर से युवा नेता पुलिस को चक,मा देकर भाग निकला, पुलिस ने क,ट्टा-का,रतू,स जब्त कर मामले की गं,भीर,ता और लोगों के आ,क्रो,श के मद्देन,जर आ,नन-फा,नन में आ,र्म्स ए,क्ट के तहत प्रक,रण पं,जीबद्ध कर लिया है।
गौर तलब रहे कि पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले सिंहपुर ग्राम में दो दिन पूर्व दो प,क्षों के मध्य हुए वि,वाद के बाद त,ना,वपूर्ण स्थि,ति नि,र्मित हो गई थी, जिसे देखते हुए वहां अति,रिक्त पु,लि,स ब,ल को तैनात किया गया था, क्षे,त्र में शांति-सौहार्द व का,नून व्य,वस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार 7 अक्टूबर 2022 को दोपहर करीब 1 बजे अजयगढ़ था,ना प्र,भारी एवं नि,रीक्ष,क हरि सिंह ठाकुर ने दोनों प,क्षों में आपसी सुलह कराने के इरादे से बजरंग दल के सह संयोजक अजय नामदेव तथा सिंहपुर सरपंच योगेन्द्र धूरिया को था,ना में चर्चा के लिए बुलाया था, था,ना पहुंचने पर कुर्सी में बैठने के दौरान अजय की कमर में पैंट के सहारे छिपा क,ट्टा अचानक जमीन पर गिर गया, यह देख वहां मौजूद दूसरे प,क्ष के लोग और था,ना प्रभा,री पल भर के लिए दंग रह गए।
सुलह की बातचीत शुरू होने से पहले ही पुलिस के सामने युवा नेता की दु,स्सा,हसिक हर,कत सामने आ गई और मामला तूल पकड़ने लगा, जिसे देख बजरंग दल नेता क,ट्टा छो,ड़कर था,ना से भाग निकला, इससे आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोग था,ना परिसर में हंगा,मा कर आरोपी की गिर,फ़्ता,री की मांग करते रहे, अजयगढ़ थाना पुलिस ने युवा नेता अजय के खिलाफ आ,र्म्स ए,क्ट की धारा 25/27 के तहत प्र,करण दर्ज कर लिया है,लेकिन सवाल यही है कि था,ने में अ,वैध ह,थि,यार ले जाने वाले के खि,ला,फ़ सिर्फ आ,र्मस ए,क्ट में मामला क्यू दर्ज हुवा।