Skip to content

Viral Click

आपके पसंद की लेकिन सही ख़बरें..

Click for more

Menu
  • National
  • Religion
  • Sports
  • Viral
  • Lifestyle
  • Privacy Policy
Menu

बाबर आजम की पर्सनल वीडियो और तस्वीरें हुईं लीक, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलीं देखें….

Posted on January 17, 2023 by A Azmi

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। क्रिकेट के मैदान पर जहां उनकी कप्तानी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है, वहीं सोशल मीडिया पर अब उनकी कुछ पर्सनल तस्वीरें और वीडियो लीक होने की खबर सामने आ रही है।

इंस्टाग्राम पर ईशा राजपूत नाम के हैंडल से ये तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए और दावा किया गया कि इसमें जो शख्स नजर आ रहा है वह पाकिस्तान का कप्तान बाबर आजम ही है। इन तस्वीरों और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि तुमने जो किया, तुमको वही मिले।

पिछले कुछ समय से बाबर आजम अपनी कप्तानी को लेकर विवादों में रहे हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीनस्वीप झेलना पड़ा, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 0-0 से ड्रॉ पर खत्म हुई। इसके बाद पाकिस्तान को होम वनडे सीरीज में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी।

इसके बाद से बाबर की कप्तानी छिनने की भी चर्चा हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कमान जब से नजम सेठी ने संभाली है, तब से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में तख्ता पलट की बातें चल रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बाबर से टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी छिन सकती है।

Babar Azam sexting with gf of another Pakistan cricketer and promising her that her bf won’t be out of team if she keeps sexting with him is just 👎🏿

I hope allah is watching all this .

pic.twitter.com/nlKEp55dUB

— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) January 15, 2023

अब इन सबके बीच में बाबर की मुश्किलें इन पर्सनल वीडियो और तस्वीरों के सामने आने के बाद और भी बढ़ सकती हैं। 28 वर्षीय बाबर आजम को मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है। अब इन सबका असर बाबर पर कैसे पड़ता है वह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Advertisement

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click Here

©2023 Viral Click | Design: Newspaperly WordPress Theme