जौनपुर के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं बस उन्हे गाईड करने की ज़रूरत,राज्य सभा में अवर सचिव ने मीडिया से बात करते हुवे कह..
जनपद जौनपुर के सबरहद गांव स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक महोतसव का आयोजन किया गया,जिसमें स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने अपने हुनर के जलवे दिखाये,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और राज्य सभा सचिवालय में अवर सचिव अज़ीम अनवर खान का स्कूल प्रबंधक ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया,इस अवसर पर छात्रों एवं अभिभावको को सम्बोधित करते हुवे धनंजय सिंह ने कहा कि वार्षिक महोत्सव में छात्रों की प्रतिभा लोगो के सामने आती है और उन्हें इस बात की खुशी है कि इस महोत्सव में बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिये भारी तादाद में अभिभावक और दूसरे स्थानीय लोग पहुंचे हैं,उन्होने कहा कि शिक्षा समाज को जोड़ने का काम करती है और ज़िंदगी जीने का सही तरीका बताती है,और हमारी आपकी और सबकी कोशिश यह होनी चाहिये कि हम एक शिक्षित समाज बनाने के लिये हमेशा कोशिश करते रहें।
वहीं दूसरी ओर मीडिया से बात चीत के दौरान राज्य सभा में अवर सचिव अज़ीम अनवर खान ने कहा कि जौनपुर को हमेशा से ही शिक्षा के एक प्रमुख केंद्र के रूप में देखा गया है यहां के बच्चों में बड़ी प्रतिभाएँ हैं बस उन्हे सही तरीके से गाईड करने की ज़रूरत है और यह काम दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और अध्यापक बेहतर तरीके से कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि इस तरह के वार्षिक महोत्सव के माध्यम से ही छात्रों की प्रतिभा न सिर्फ दुनिया के सामने आती है बल्कि इसी से छात्रों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ता है,कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक मिर्ज़ा अज़फर बेग ने मुख्य अतिथियों अभिभावकों और स्थानीय लोगों का शुक्रिया अदा किया इस अवसर पर डायरेक्टर कहकशा बेग,मोहम्मद अहमद नदवी,शाकिर नदवी,विजय प्रताप सिंह समेत भारी तादाद में छात्र छात्राएँ और स्थानीय लोग मौजूद रहे।