एक्टर कारन कुंद्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें करण अज़ान की आवाज़ सुनकर अपना इवेंट रोक देते हैं. इस पूरे वाकए का वीडियो चल रहा है. कहा जा रहा है कि करण कुंद्रा सभी धर्मों का कितना आदर करते हैं. एक दम साफ दिल वाले आदमी हैं. ये सोशल मीडिया की सबसे बड़ी समस्या है.
एक अच्छी चीज़ हो जाएगी, तो वो लोगों को सिर पर बैठा देंगे. और अगले ही पल उस व्यक्ति को दुनिया का सबसे बुरा आदमी घोषित कर दिया जाएगा. साथ में लाइक्स और रीट्वीट्स का लालच जो है, सो तो है ही.
जो वीडियो इंटरनेट पर चल रहा है, उसमें करण कुंद्रा अपना शो ‘तेरे इश्क में घायल’ को प्रमोट करने पहुंचे हैं. उस इवेंट में उनकी को-स्टार रीम समीर शेख भी मौजूद थीं.
करण पूरा मन लगाकर अपने शो की तारीफ कर रहे थे. इतने में रीम उन्हें टोक देती हैं. क्योंकि रीम को कहीं से दूर से आ रही अज़ान की आवाज़ सुनाई पड़ जाती है. करण ठहर जाते हैं. तुरंत मीडिया से कहते हैं-
”थोड़ी देर रुक जाना चाहिए क्या! अज़ान, अज़ान के लिए? दो मिनट बस”.
अगले कुछ मिनटों के लिए सब लोग चुप हो जाते हैं. फिर करण कुंद्रा इवेंट से निपटकर स्टेज से नीचे उतरते दिखते हैं. क्राउड में से एक व्यक्ति कहता है कि वो बड़ा अच्छा जेस्चर था उनका.
इसके जवाब में करण अपने दिल पर हाथ रखकर कॉमप्लिमेंट स्वीकार करते हैं. फिर आगे बढ़ जाते हैं. अब इस वीडियो को देखकर जनता फूली नहीं समा रही. लोग करण कुंद्रा की तारीफों के पुल बांधते नहीं थम रहे.
अब उस शो के बारे में आपको बताते है ,जिसे प्रमोट करने के लिए इस इवेंट को ऑर्गनाइज़ करवाया गया था. ‘तेरे इश्क में घायल’ कलर्स चैनल पर आने वाला शो है. ये दो भाइयों की कहानी है, जो वेयरवुल्फ यानी भेड़िए हैं.
उन दोनों भाइयों को एक ही महिला से प्रेम हो जाता है. ये सीरियल इसी लव ट्रायंगल के बारे में बात करेगा. थोड़ा Twilight जैसा नहीं लग रहा है! खैर, ये शो 13 फरवरी से टीवी पर दिखना शुरू होगा.
इसे हर सोमवार और बुधवार की रात 9 बजे कलर्स चैनल पर देखा जा सकता है. इसके अलावा इसे ओटीटी प्लैटफॉर्म वूट पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है.
