भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान रोहित शर्माऔर पैट कमिंस आमने-सामने हैं। भारत की प्लेइंग-XI से मैच विनर सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया गया है। वो टीम के लिए किसी भी मौके पर दमदार खेल दिखाने का दम रखते हैं।
IND vs AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब, स्कॉट बोलैंड, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, मिशेल स्वेपसन
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतरगर्त खेली जाने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के सामने घुटने टेकते नजर आये।
लिहाजा, कंगारू टीम को पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में, ऑस्ट्रेलिया दिल्ली टेस्ट जीतकर सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। भारत ने पहले
दोनों टीमों के बीच हुए अब तक मुकाबलों का हाल,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 103 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमे कंगारू टीम का पलड़ा भारी है।
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 43 मुकाबले खेले हैं जबकि भारत को 31 टेस्ट में जीत हासिल हुई है। वहीं, 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और एक मुकाबला टाई रहा था।
बता दें कि भारत ने घर में 22 मुकाबले जीते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 30 मैच में जीत मिली है।
घर से बाहर ऑस्ट्रेलिया ने 13 और भारत ने नौ मैच जीते हैं। खैर, अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट मैच में कौन बाजी मारता है ?
